परीक्षाओं के चलते विमानों ने बदला रुख
२० जून २०१८छात्रों की परीक्षा में कोई खलल न पड़े इसलिए फ्रांस के फाइटर जेट राफाल विमानों का शेड्यूल ही बदल दिया गया है. अब यह विमान फ्रांस के आकाश पर कुछ खास समयावाधि में ही नजर आएंगे. यहां के एक मिलिट्री बेस पर तैनात कमांडर ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "छात्रों का ध्यान न भटके इसलिए इस तरह के बदलाव किए गए हैं."
कमांडर सैड्री ग्वाडिलिय ने कहा, "फ्रांस के दक्षिणपश्चिमी हिस्से में स्थित बेस में टेक-ऑफ और लैंडिंग के समय को बदला गया है, ताकि आसपास के इलाके में परीक्षा की तैयारी में जुटे करीब 3773 छात्रों को परेशानी न हो."
नाती पोतों की मदद से 91 की उम्र में ग्रेजुएट हुई महिला
उन्होंने बताया कि देश के अन्य सैन्य बेसों पर भी यह नए बदलाव लागू किए जाएंगे. देश में एक हफ्ते तक परीक्षाएं चलनी हैं. राफाल फ्रांस के हवाई सैन्यबल का गौरव माना जाता है. फ्रांस ने भारत समेत मिस्र, कतर को भी कई राफाल जेट बेचे हैं. फ्रेंच ताकतों ने राफाल फाइटर जेट का इस्तेमाल अफगानिस्तान, लीबिया, पश्चिमी अफ्रीका में किया है. हाल में फ्रांस ने इसका इस्तेमाल सीरिया में किया था.
एए/ओएसजे (एएफपी)