पसंद नहीं आया लोगों को श्रोएडर और पुतिन का साथ
११ मई २०१८पुतिन के शपथ ग्रहण के मौके पर पूर्व चांसलर श्रोएडर
रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के चौथे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व जर्मन चांसलर गेरहार्ड श्रेएडर की पहली पंक्ति में उपस्थिति पर जर्मनी और दूसरे देशों में आलोचना हुई है. श्रोएडर पुतिन के दोस्त हैं और रूस की तेल कंपनी रोसनेफ्ट के बोर्ड चेयरमैन हैं. वे मॉस्को के खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग करते रहे हैं. श्रोएडर से हाथ मिलाते हुए पुतिन की तस्वीरें आने के बाद सोशल मीडिया में उनकी खिल्ली उड़ाई गई. स्वीडन की एक सांसद ने शपथ ग्रहण समारोह में श्रोएडर की उपस्थिति को शर्मनाक बताया.
ओरबान ने कहा खत्म हुआ लिबरल डेमोक्रेसी का दौर
हंगरी के राष्ट्रवादी नेता विक्टर ओरबान ने हाल ही हुए संसदीय चुनावों में भारी जीत के बाद गुरुवार को अपना चौथा कार्यकाल शुरू किया. संसद द्वारा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ओरबान ने उदारवादी लोकतंत्र के काल की समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा, "हमने उदारवादी लोकतंत्र के मलबे को 21वीं सदी वाली ईसाई लोकतंत्र से बदल रहे हैं जो लोगों को आजादी और सुरक्षा की गारंटी देता है." दक्षिणपंथी फिदेश पार्टी के नेता ओरबान 2010 से सत्ता में हैं और इससे पहले 1998 से 2002 तक पहले भी देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
कैटेलोनिया के पुजदेमॉन ने नेतृत्व छोड़ा
स्पेनी प्रांत कैटेलोनिया के पूर्व राष्ट्रपति कार्लेस पुजदेमॉन ने कैटेलोनिया विवाद पर प्रगति का संकेत देते हुए नेतृत्व पर दावा छोड़ दिया है और विधान सभा से अपनी पार्टी के उपनेता को अध्यक्ष चुनने की अपील की है. स्पेन से प्रांत की आजादी पर जनमत संग्रह कराने और उसकी घोषणा के बाद उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था और विधान सभा को भंग कर दिया गया था. इस समय वे जर्मनी में हैं जहां उनकी गिरफ्तारी के बाद प्रत्यर्पण के सवाल पर मुकदमा चल रहा है. वे इस समय जमानत पर बाहर हैं.
मोंटेनेग्रो में पत्रकार पर हमले के बाद प्रदर्शन
मोंटेनेग्रो में क्राइम रिपोर्टर ओलिवेरा लाकिच पर जानलेवा हमले के बाद सैकड़ों लोगों ने राजधानी पोदगोरिचा में विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार रात उन्हें घर के सामने गोली मारी गईं जिसमें वे घायल हो गईं. उन पर पहले भी हमला हो चुका है. 49 वर्षीया लाकिच स्वतंत्र दैनिक विजेस्ती के लिए लिखती हैं और राजनीतिज्ञों और संगठित अपराधियों की सांठगांठ के बारे में लिखती हैं. अमेरिका, ईयू और दूसरे कई देशों के राजदूतों ने खोजी पत्रकार पर हमले की निंदा की.
ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर चूजों पर हंगामा
बेल्जियम के राजनीतिज्ञों और पशु अधिकार एक्टिविस्टों ने ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर 20,000 चूजों को मारने की निंदा की है. उन्हें किनशासा ले जाया जाना था, लेकिन फ्लाइट लेट होने के कारण उन्हें एक अत्यधिक गर्मी में बाहर कंटेनर में रहना पडा. शनिवार को जहाज तकनीकी कारणों से उड़ान नहीं भर पाया जबकि रविवार को पायलट ने अज्ञात कारणों से विमान उड़ाने से मना कर दिया. पशु कल्याण अधिकारी के अनुसार चूजों को इन दिनों खाना पीना नहीं मिला. रविवार शाम तक कई चूजे मर चुके थे. पशु कल्याण अधिकारियों ने उन्हें तकलीफ से बचाने के लिए मारने का फैसला लिया. एयरपोर्ट के दमकल कर्मियों ने उनकी जान लेने से मना कर दिया और कहा, "हम यदि कुछ करते हैं तो जान बचाने के लिए जान लेने के लिए नहीं."
एमजे/ओएसजे