पहली महिला रक्षा मंत्री
१६ दिसम्बर २०१३सीडीयू-सीएसयू और एसपीडी गठबंधन के पक्ष में एसपीडी के 76 फीसदी सदस्यों के वोट देने के बाद नई सरकार का चेहरा तय हुआ. मंगलवार को नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले मंत्रियों के नाम की घोषमा करते हुए रविवार शाम बर्लिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चांसलर अंगेला मैर्केल ने कहा, अच्छे संकेत हैं कि "गठबंधन अपने कर्तव्यों को पा सकेगा."
सीडीयू के मंत्री
मंत्रिमंडल में सबसे हैरानी भरा नाम उर्सुला फॉन डेय लायेन का रहा. यह तय था कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन इसका अनुमान कम ही था कि ये रक्षा मंत्रालय होगा. कई देशों की तरह जर्मनी में भी रक्षा को अब तक पुरुषों का विभाग समझा जाता रहा है. इस धारणा को तोड़ते हुए चांसलर मैर्केल की क्रिस्चियन डेमोक्रैटिक पार्टी ने लायेन को देश की पहली रक्षा मंत्री बनाने का एलान किया. मैर्केल की करीबी मानी जाने वाली लायेन इससे पहले परिवार और श्रम मंत्रालय संभाल चुकी हैं. पिछले मंत्रालयों में उनका काम सराहनीय रहा है.
पिछली सरकार में रक्षा मंत्री रहे थोमस दे मेजियेर एक बार फिर अपने पुराने विभाग में लौट रहे हैं. नई सरकार में वो गृह मंत्री होंगे. पर्यावरण मंत्री पेटर अल्टमायर के कंधों पर अब चांसलर कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अल्टमायर को ऐसे वक्त में यह पद मिल रहा है जब अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) पर जर्मन चांसलर की जासूसी के आरोप लगे हैं.
सीडीयू के महासचिव हेरमन ग्रोहे जर्मनी के स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे. ग्रोहे के मंत्रिमंडल में आने के बाद पार्टी में महासचिव की उनकी जगह युवा नेता पेटर टाउबर संभालेंगे. बदलावों का असर वित्त मंत्री वोल्फगांग शॉएब्ले और शिक्षा मंत्री योहाना वान्का पर नहीं पड़ा है. दोनों नई सरकार में भी अपना पुराना काम करते रहेंगे.
सीडीयू की सहोदर पार्टी सीएसयू को तीन मंत्रालय मिले हैं. दक्षिण जर्मन राज्य बवेरिया की इस पार्टी को कृषि, परिवहन और विकास मंत्रालय मिला है. पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे हंस-पेटर फ्रीडरिष अब कृषि मंत्रालय संभालेंगे. सीएसयू के महासचिव अलेक्जांडर डोब्रिन्ट परिवहन और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय चलाएंगे जबकि बवेरियाई नेता गेर्ड मुलर विकास मंत्री होंगे.
एसपीडी के मंत्री
सीडीयू और सीएसयू को समर्थन देने वाली सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी ने गठबंधन समझौते पर सदस्यों के मतदान से पहले ही अपने मंत्रियों का नाम घोषित कर दिया था. नई सरकार में पार्टी को छह मंत्रालय मिले हैं.
एसपीडी महासचिव आंद्रेया नालेस देश की नई श्रम मंत्री होंगी. 2009 से 20013 तक विपक्ष के नेता का पद संभालने वाले फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर जर्मनी के विदेश मंत्री होंगे.
न्याय और ग्राहक अधिकार मामलों के मंत्री हाइको मास होंगे. एसपीडी ने दो महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में जगह दी है. पार्टी की खंजाची बारबरा हेनड्रिक्स पर्यावरण और उपाध्यक्ष मानुएला श्वेजिष परिवार कल्याण, महिलाओं और युवा मामलों का मंत्रालय संभालेंगी. कैबिनेट मंत्री मंगलवार को अपना पद संभालेंगे.
रिपोर्ट: केएमएस/ओ सिंह
संपादन: महेश झा