1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक विमान हादसाः सभी 152 लोगों की मौत

२८ जुलाई २०१०

इस्लामाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार सभी 152 लोग मारे गए हैं. कराची से इस्लामाबाद जा रहा यह विमान लैंडिंग के वक्त मारग्ला की पहाड़ियों में हादसे का शिकार हो गया.

https://p.dw.com/p/OWUS
बिलखते रिश्तेदारतस्वीर: picture alliance / dpa

पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने बताया, "हादसे में कोई नहीं बचा है." इससे पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बिन यामीन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "विमान पर सवार किसी भी व्यक्ति के जिंदा बचने की संभावना बहुत कम है. हमने अभी तक 90 लोगों के शव या अवशेष बरामद कर लिए हैं." घटनास्थल पर खोज और राहत का काम जोर शोर से हो रहा है.

प्राइवेट एयरलाइंस एयरब्लू के एयरबस 321 विमान ने बुधवार की सुबह कराची से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरी. लेकिन लैंडिंग के समय विमान मारग्ला की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टीवी पर दिखाई जा रही तस्वीरों में घने जंगलों वाली इन पहाड़ियों से गहरा धुंआ उड़ता दिखाई दे रहा है. राहत और बचाव के लिए हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. साथ ही बड़ी संख्या में एंबुलेंस भी वहां भेजी गई हैं. इलाके में हो रही बारिश की वजह से राहत और बचाव के कामों में बहुत मुश्किल आ रही है.

Pakistan Flugzeug Absturz
हादसे के बाद पहाड़ियों से उठता हुआ धुआंतस्वीर: picture alliance / dpa

उधर, सिविल एविएशन अथॉरिटी के प्रवक्ता परवेज जॉर्ज ने बताया है कि विमान में 146 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे. उन्होंने कहा, "स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7.45 बजे कराची से उड़ान भरने वाले इस विमान का 9.45 पर हमसे संपर्क टूट गया." विमान हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन जब यह हादसा हुआ तो मौसम बहुत खराब था.

मारग्ला की पहाड़ियों के आसपास रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया, "विमान बहुत नीचे उड़ रहा था. तभी हमें एक जोरदार आवाज सुनाई दी." हादसे के बाद पाकिस्तान सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया है. प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने हादसे पर गहरा दुःख जताया है.

एयरब्लू को पाकिस्तान की बढ़िया एयरलाइंसों में शुमार किया जाता है. वह 2004 से काम कर रही है. उसके नए एयरबस ए320 और ए321 विमान घरेलू रूटों के अलावा दुबई, शारजा, अबु धाबी, मस्कट और मैनेचेस्टर के लिए उड़ान भरते हैं. इससे पहले पाकिस्तान में जुलाई 2006 में एक विमान हादसा हुआ था, जब पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस का फॉकर एफ27 विमान हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 45 लोग मारे गए थे.

रिपोर्टः एजेंसियां ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी