1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान नहीं जाएंगे ओबामा

९ मई २०११

ओसामा बिन लादेन के सफाए के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का पाकिस्तान जाने का इरादा नहीं है. हालांकि व्हाइट हाउस ने साफ किया कि उनका पहले भी वहां जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था और लादेन प्रकरण से कोई फर्क नहीं पड़ा.

https://p.dw.com/p/11BwP
In this image released by the White House, President Barack Obama listens during one in a series of meetings discussing the mission against Osama bin Laden, in the Situation Room of the White House, Sunday, May 1, 2011, in Washington. (Foto:The White House, Pete Souza/AP/dapd)
तस्वीर: dapd

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनीलन ने बताया, "उनके कार्यक्रम में पाकिस्तान जाने का कोई जिक्र नहीं है. हालांकि उनके कार्यक्रम में पहले से ही इसका उल्लेख नहीं था और पिछले रविवार की घटना के बाद इसमें कोई फर्क नहीं पड़ा है." व्हाइट हाउस यह साफ करना चाहता है कि ओसामा बिन लादेन के मारे जाने और राष्ट्रपति ओबामा के पाकिस्तान जाने या न जाने में कोई रिश्ता नहीं है.

बिन लादेन के पाकिस्तान में होने और वहां अमेरिकी कार्रवाई में मारे जाने के बाद दोनों दोनों देशों के रिश्ते बेहद कड़वे हो गए हैं. कुछ हलकों में कहा जा रहा है कि जब तक रिश्ते बेहतर नहीं होते और जब तक अमेरिका को इस बात का भरोसा नहीं मिलता कि आतंकवादियों को पाकिस्तानी संगठनों से समर्थन नहीं मिल रहा है, तब तक राष्ट्रपति ओबामा पाकिस्तान नहीं जाएंगे.

NO-FLASH /// Barack Obama / USA / US-Präsident (Foto: AP)
तस्वीर: AP

पिछले साल बराक ओबामा ने नवंबर में भारत का दौरा किया. इसके बाद पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका में उनसे मुलाकात की. इसके बाद एलान किया गया कि राष्ट्रपति ओबामा इस साल के आखिर तक पाकिस्तान जा सकते हैं. तब कहा गया कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए वॉशिंगटन जाएंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस साल रणनीतिक वार्ता के लिए भी तारीखों का एलान नहीं किया है. पिछले साल तीन बार यह बातचीत की गई थी. पहले यह बैठक मार्च में होनी थी लेकिन रेमंड डेविस कांड के बाद इसे टाल दिया गया.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें