पाकिस्तान नहीं जाएंगे ओबामा
९ मई २०११अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनीलन ने बताया, "उनके कार्यक्रम में पाकिस्तान जाने का कोई जिक्र नहीं है. हालांकि उनके कार्यक्रम में पहले से ही इसका उल्लेख नहीं था और पिछले रविवार की घटना के बाद इसमें कोई फर्क नहीं पड़ा है." व्हाइट हाउस यह साफ करना चाहता है कि ओसामा बिन लादेन के मारे जाने और राष्ट्रपति ओबामा के पाकिस्तान जाने या न जाने में कोई रिश्ता नहीं है.
बिन लादेन के पाकिस्तान में होने और वहां अमेरिकी कार्रवाई में मारे जाने के बाद दोनों दोनों देशों के रिश्ते बेहद कड़वे हो गए हैं. कुछ हलकों में कहा जा रहा है कि जब तक रिश्ते बेहतर नहीं होते और जब तक अमेरिका को इस बात का भरोसा नहीं मिलता कि आतंकवादियों को पाकिस्तानी संगठनों से समर्थन नहीं मिल रहा है, तब तक राष्ट्रपति ओबामा पाकिस्तान नहीं जाएंगे.
पिछले साल बराक ओबामा ने नवंबर में भारत का दौरा किया. इसके बाद पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका में उनसे मुलाकात की. इसके बाद एलान किया गया कि राष्ट्रपति ओबामा इस साल के आखिर तक पाकिस्तान जा सकते हैं. तब कहा गया कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए वॉशिंगटन जाएंगे.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस साल रणनीतिक वार्ता के लिए भी तारीखों का एलान नहीं किया है. पिछले साल तीन बार यह बातचीत की गई थी. पहले यह बैठक मार्च में होनी थी लेकिन रेमंड डेविस कांड के बाद इसे टाल दिया गया.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः ए कुमार