पेनल्टी में चूकने वाले स्टार खिलाड़ी
21वें फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने आइसलैंड के खिलाफ पेनल्टी मिस कर फैंस को निराश किया. लेकिन विश्वकप टूर्नामेंट में ये पहला मौका नहीं है जब किसी स्टार खिलाड़ी से पेनल्टी किक मिस हुई हो.
डिएगो माराडोना (अर्जेंटीना बनाम यूगोस्लाविया, 1990)
महान खिलाड़ियों में शुमार अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना 1990 के फुटबॉल विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेनल्टी किक को गोल में तब्दील करने से चूक गए थे. लेकिन यह मैच अर्जेंटीना जीत गया था इसलिए लोग माराडोना की यह चूक भूल गए.
असामोआ ज्ञान (घाना बनाम उरुग्वे, 2010)
अपने बालों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले घाना के स्टार खिलाड़ी असामोआ ज्ञान से साल 2010 के विश्वकप के एक क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी किक मिस हो गया था. अगर ये पेनल्टी किक गोल में तब्दील हो जाती तो घाना उस वक्त सेमिफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन जाती.
अंतोनियो कबरिनी (इटली बनाम पश्चिमी जर्मनी, 1982)
साल 1982 के फीफा विश्वकप फाइलन में इटली के खिलाड़ी अंतोनियो को पेनल्टी किक का मौका मिला था. लेकिन उनसे यह पेनल्टी मिस हो गई. इसके बावजूद टीम 3-1 से मैच जीत कर टूर्नामेंट जीत गई थी. इसलिए लोगों के जेहन से यह बात निकल गई. 1986 के विश्वकप मुकाबले में अंतनियो ने इटली की कप्तानी संभाली थी.
रोबर्टो बाजियो (इटली बनाम ब्राजील, 1994)
साल 1994 के विश्वकप फाइनल में ब्राजील और इटली के मुकाबले में इटली के स्टार खिलाड़ी रोबर्टो बाजियो को पेनल्टी किक का मौका मिला था. इटली के लिए वह किक हार-जीत का सवाल थी. लेकिन बाजियो से किक मिस हो गई और विश्वकप की ट्राफी ब्राजील के नाम हो गई.
जीको (ब्राजील बनाम फ्रांस, 1986)
1982 के विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल करने वाले ब्राजिलियन खिलाड़ी जीको की रफ्तार साल 1986 के विश्वकप में थोड़ी धीमी दिखी. विश्वकप के एक मुकाबले में जीको का एक गोल ब्राजील और फ्रांस के बीच 1-1 पर फंसे मैच को निर्णायक अंत तक पहुंचता. लेकिन जीको इस मुकाबले में पेनल्टी मिस कर गए. इसके बाद मैच, पेनल्टी शूट आउट में गया और फ्रांस ने जीत दर्ज की.
स्टीवन जिरार्ड (इंग्लैंड बनाम पुर्तगाल, 2006)
लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी जिरार्ड ने 2006 विश्वकप में पुर्तगाल के खिलाफ खेले जा रहे एक मैच में ऐसी ही पेनल्टी किक मिस कर दी थी. किसी को उम्मीद नहीं थी कि जिरार्ड चूक सकते हैं.