1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रिंसेस डायना की अनकही कहानी

७ जनवरी २०११

ब्रिटिश उपन्यासकार मोनिका अली ने ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना के जीवन पर आधारित उपन्यास अनटोल्ड स्टोरी लिखा है. यह उपन्यास मार्च में बाजार में आने वाला है. ठीक उसी समय जब प्रिंस विलियम शादी करने वाले हैं.

https://p.dw.com/p/zuW9
तस्वीर: AP

अप्रैल में जब प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी होगी उसी दौरान मोनिका अली का डायना के जीवन पर आधारित उपन्यास बाजार में आएगा. लेखक का कहना है कि शादी और उपन्यास का एक ही समय पर होना इत्तफाक है.

Prinzessin Diana mit ihren beiden Söhnen, Prinz Harry und William
तस्वीर: AP

डेली मेल से बातचीत में उन्होंने कहा, "पहले तो मुझे लगा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण इत्तेफाक है. मैंने अपना पहला ड्राफ्ट पिछली गर्मियों में बनाया था. तब दोनों की सगाई की भी घोषणा नहीं हुई थी. लेकिन फिर मैंने उन सभी बुरी बातों के बारे में सोचा जो डायना के बारे में पिछले वर्षों में अखबारों में और किताबों लिखी गई. इसमें वह सारे तथ्य हैं जो उनके बेटों के लिए मुश्किल हो सकते हैं."

डायना को ब्रिटेन की जनता उनकी खूबसूरती और दान के लिए बहुत पसंद करती थी. 1997 में डायना की 36 साल की उम्र में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.

डेली मेल का कहना है, अनटोल्ड स्टोरी एक ऐसी राजकुमारी की काल्पनिक कहानी है जिसका जीवन एक ओर तो परीकथा जैसा था जबकि दूसरी और एक दुस्वप्न भी. "यह अगर ऐसा होता तो... कथा है. कल्पना यह है कि अगर डायना आज जीवित होतीं तो उनका जीवन कैसा होता. मेरी सभी किताबें पहचान के बारे में हैं. वह क्या है जो उस व्यक्ति को अलग बनाता है. और यह उपन्यास भी इससे अलग नहीं है. लेकिन हां दुनिया की सबसे मशहूर हस्ती के बारे में लिखने में डर भी था."

मोनिका अली कहती हैं, "हालांकि मैं इस बात से बहुत प्रभावित थी कि उन्होंने सीमाएं कैसे तोड़ीं, वह कितनी बड़ी आदर्श थीं. इतने प्रभावित होने के बावजूद भी मैंने किताब के लिए शोध शुरू कर लिखना जारी रखा. यह उपन्यास मेरी उनके लिए श्रद्धांजली है." मोनिका अली उनके पहले उपन्यास ब्रिक लेन के लिए बहुत मशहूर हुई. यह किताब लंदन में रहने वाले बांग्लादेशियों के बारे में थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी