प्लास्टिक की नदियां
महासागरों में प्लास्टिक के कचरे के द्वीप बन रहे हैं. और यह प्लास्टिक इन 10 नदियों से बहता हुआ सागरों में समा रहा है.
10. मेकॉन्ग
दक्षिण पूर्वी एशिया की यह नदी वियतनाम समेत छह देशों की जीवनधारा है. मेकॉन्ग डेल्टा पर करीब दो करोड़ लोग रहते हैं. मेकॉन्ग में हर साल 80 लाख टन प्लास्टिक बहता है. और अंत में यह समंदर में पहुंचता है.
9. नाइजर
नाइजर पश्चिमी अफ्रीका की मुख्य नदी है. इस नदी पर करीब 10 करोड़ लोग निर्भर है. अंटलांटिक में गिरने से पहले ये नदी पांच देशों से गुजरती है. इसमें प्लास्टिक और बड़ी मात्रा में तेल घुला रहता है.
8. आमूर
पूर्वोत्तर चीन की यह नदी जब तक पहाड़ों में रहती है, तब तक साफ बनी रहती है. रूस और चीन की सीमा को बांटने वाली यह नदी प्लास्टिक के कचरे के मामले में आठवें नंबर पर है.
7. पर्ल
चीन की पर्ल नदी गंदगी के लिए बदनाम है. इस नदी के किनारे अथाह शहरीकरण हुआ और फिर कूड़ा व सीवेज पर्ल में समाता गया.
6. गंगा
भारत में मां कहकर पुकारी जाने वाली गंगा नदी 60 करोड़ से ज्यादा लोगों को जीवन देती है. लेकिन औद्योगिक कचरे, प्लास्टिक और सीवेज ने गंगा को बीमार कर रखा गया. यह दुनिया की सबसे दूषित नदियों में से एक है.
5. नील
11 देशों और 36 करोड़ लोगों को पालने वाली नील नदी करोड़ों टन प्लास्टिक समंदर तक ले जा रही है. प्लास्टिक बहाव के मामले में यह पांचवें नंबर पर है.
4. हाई
चीन की एक और नदी हाई इस मामले में चौथे नंबर पर है. यह दुनिया के दो सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरों में शुमार बीजिंग और तियानजिन को जोड़ती है.
2. सिंधु
एशिया की सबसे लंबी नदियों में शामिल सिंधु नदी भी प्लास्टिक की वजह से बुरी तरह दूषित है. जर्मनी के हेल्महोल्ज सेंटर ऑफ एनवॉयरन्मेंट रिसर्च के मुताबिक महासागरों तक जाने वाला 90 फीसदी प्लास्टिक इन्हीं 10 नदियों में बहता है.
3. यलो रिवर
चीन की पीली नदी में अब मछलियों की कई प्रजातियां नहीं मिलतीं. ये प्रजातियां प्रदूषण के कारण खत्म हो चुकी हैं. पीली नदी के पानी में भारी मात्रा में प्लास्टिक मिला है. इसका पानी सिंचाई के लायक भी नहीं है.
1. यांगत्से
एशिया की सबसे लंबी और विश्व की तीसरी लंबी नदी यांगत्से प्लास्टिक के कचरे के मामले में पहले नंबर पर है. आलोचकों के मुताबिक चीन के अंधाधुंध आर्थिक विकास की कीमत इन नदियों और महासागरों ने चुकायी है. (रिपोर्ट: जेनिफर कॉलिंस/ओएसजे)
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |