फिक्सिंग के आरोपी जल्द पाकिस्तान लौटेंगे: पीसीबी
९ सितम्बर २०१०पाकिस्तानी क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर को इंग्लैंड दौरे के बीच से वापस लाया जा रहा है. लाहौर में पीसीबी के प्रमुख एजाज बट ने इस बात की औपचारिक घोषणा की.
उन्होंने कहा कि आरोपी खिलाड़ियों के खिलाफ कोई पुलिस चार्ज नहीं है, लिहाजा उन्हें वापस बुलाया जा रहा है. पीसीबी अध्यक्ष के मुताबिक मैच फिक्सिंग के आरोपी इन तीनों खिलाड़ियों की आवाजाही पर भी स्कॉटलैंड यार्ड ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है.
पत्रकारों से बातचीत में बट ने कहा, ''तीनों से नौ घंटे तक पूछताछ की गई. अगर पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई सबूत होते तो उन्हें गिरफ्तार किया जाता. लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया.''
इस बीच मैच फिक्सिंग के मामले के आरोपियों में अब एक और पाकिस्तानी क्रिकेट वहाब रियाज का नाम जुड़ रहा है. ओवल टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन कर टेस्ट करियर की शुरूआत करने वाले रियाज को स्कॉटलैंड यार्ड ने क्लीन चिट नहीं दी है. पीसीबी अध्यक्ष भी इस सवाल पर चुप्पी साध गए कि रियाज से पुलिस ने पूछताछ क्यों की. बट ने सिर्फ इतना ही कहा, ''पुलिस ने कहा कि वहाब रियाज 14 सितंबर को पूछताछ के लिए हाजिर रहें.''
पाकिस्तान की टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम 3-1 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टी-20 सीरीज भी हार चुकी है. लेकिन उसकी बदनामी प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि फिक्सिंग के आरोपों की वजह से ज्यादा हो रही है. पहले आसिफ, आमेर और सलमान बट पर फिक्सिंग के आरोप लगे अब रियाज का नाम भी इसमें जुड़ता जा रहा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह
संपादन: वी कुमार