फिर आगे पीछे होंगी जर्मनी की घड़ियां
२६ मार्च २०१०28 मार्च से डॉयचे वेले के हिंदी कार्यक्रम आप नए रूप में नई फ्रीक्वेंसियों पर सुन सकते हैं. और इसी दिन यानी शनिवार और रविवार की रात समय भी बदल जाएगा. रात में 2 बजे घड़ी की सुई पर 3 बजा दिए जाएंगे. परंतु यह सब कुछ यूरोप के लिए ही है. इस दिन से भारत का समय जर्मनी से साढ़े तीन घंटे आगे हो जाएगा, जो अभी साढ़े चार घंटा आगे है. हमारे सुबह के कार्यक्रम अब आप सिर्फ़ इंटरनेट, सैटेलाइट और पॉडकास्ट पर ही सुन पाएंगे लेकिन शाम का कार्यक्रम उसी तरह, उसी समय पर सुन सकेंगे. जिन कार्यक्रमों को आप सुन रहे थे उन्हें अब आप जल्द वीडियो पर भी देख सकेंगे. काफी समय से आप श्रोताओं की मांग थी कि आपकी बारी आपकी बात कार्यक्रम को हफ्ते में दो बार किया जाए, शाम की सभा में किया जाए, दोहराया जाए, इत्यादि इत्यादि. इन सबको ध्यान में रखते हुए आपके लिए एक खुशखबरी. अब आप अपना पसंदीदा कार्यक्रम दो दिन, शनिवार और रविवार की रात और सोमवार सुबह इंटरनेट व सैटेलाइट पर सुन सकते हैं.
28 मार्च से भारत में रेडियो पर हर रात 20:30 से 21:00 बजे हिन्दी प्रसारण की नई फ्रिक्वेंसियां है:
मीडियम वेव में 1548 किलो हर्त्स पर
49 मीटर बैंड के 6180 किलो हर्त्स
31 मीटर बैंड के 9540, 9655 किलो हर्त्स पर
ज़्यादा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट dwworld.de/hindi को लगातार देखते रहिए और हमारे कार्यक्रम सुनते रहिए और भेजिए अपने विचार कि आपको यह बदलाव कैसे लग रहे हैं.