1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रैंकफर्ट से कोच की विदाई

३ मार्च २०१४

होफेनहाइम के हैरान करने वाले खेल ने वोल्फ्सबुर्ग के सपने चकनाचूर किए. फैंकफर्ट भी बड़ी मुश्किल से अपना मैच बचा सका. हालांकि बुंडेसलीगा के इस सत्र में खराब प्रदर्शन की गाज फ्रैंकफर्ट के कोच को चुकानी पड़ी.

https://p.dw.com/p/1BIhV
तस्वीर: dapd

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में फ्रैंकफर्ट ने श्टुटगार्ट को हरा तो दिया लेकिन ये कमजोर जीत भी कोच आर्मिन फेह की विदाई रोक न सकी. क्लब के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए 53 साल के फेह ने इस सत्र के अंत में कोच का पद छोड़ने का एलान किया. उनका कॉन्ट्रैक्ट जून में खत्म हो रहा है. फेह तीन साल तक आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट के कोच रहे.

रविवार को श्टुटगार्ट के खिलाफ 2-1 की जीत के बावजूद फ्रैंकफर्ट अब भी अंकतालिका में 12वें नंबर पर है. टीम के बुरे प्रदर्शन की वजह से बाकी क्लबों ने भी फिलहाल फेह को किनारे कर दिया है. अपनी विदाई की खबर सार्वजनिक करते हुए फेह ने कहा, "मैंने सोमवार सुबह खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें ये बता दिया. मैंने अभी तय नहीं किया है कि आगे क्या करुंगा लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं एक साल का ब्रेक ले रहा हूं."

Fußball Bundesliga TSG 1899 Hoffenheim vs. VfL Wolfsburg
होफेनहाइम का बढ़िया खेलतस्वीर: picture-alliance/dpa

रविवार को खेले गए बाकी मुकाबलों में होफेनहाइम और वोल्फ्सबुर्ग का मैच रोमांचक रहा. कमजोर आंकी जा रही होफेनहाइम ने दोनों हाफों में तीन-तीन गोल दागकर विपक्षी टीम को 6-2 से हरा दिया. पहले तीन गोल तो दनादन हुए, 37वें, 39वें और 43वें मिनट में. कोढ़ में खाज का काम क्रिस्टियान ट्रेश के फाउल ने किया. उनकी गलती की वजह से विपक्षी टीम को पेनल्टी मिली और ट्रेश को बाहर भी होना पड़ा. इस करारी हार के साथ ही वोल्फ्सबुर्ग के चैंपियंस लीग में दाखिल होने की उम्मीदों पर करारी चोट लगी.

इससे पहले शनिवार को खेले गए मैचों में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ. दिग्गज टीमों ने आराम से अपने मुकाबले जीते. बोरुसिया डॉर्टमुंड ने जहां न्यूरेम्बर्ग को 3-0 से हराया, वहीं बायर्न म्यूनिख ने शाल्के को 5-1 से धोया. आउग्सबुर्ग बनाम हनोवर और बोरुसिया मोएंशनग्लाडबाख बनाम ब्राउनश्वाइग का मुकाबला 1-1 पर ड्रॉ रहा. माइंस ने लेवरकूजेन को 1-0 से हराया. हैर्था बर्लिन और फ्रायबुर्ग बिना गोल के ड्रॉ पर रहे.

ओएसजे/एमजे (एएफपी, डीपीए)