1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बंदूक संस्कृति पर ओबामा का लगाम

Priya Esselborn१७ जनवरी २०१३

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हथियारों पर नियंत्रण का बड़ा अभियान शुरू किया है. हथियारों की लॉबी इसका विरोध कर रही है. उसे रिपब्लिकन पार्टी के अलावा कुछ सत्ताधारी डेमोक्रैट सांसदों का भी समर्थन है.

https://p.dw.com/p/17LnY
तस्वीर: Reuters

न्यूटाउन के एक स्कूल में हुए कत्लेआम के बाद राष्ट्रपति पर इस तरह की घटनाओं को रोकने का दबाव है. ओबामा ने हथियारों की वजह से होने वाली हिंसा को रोकने के लिए प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई की योजना व्हाइट हाउस में पेश की. इस मौके पर उन 20 बच्चों के परिवार वाले भी थे, जिन्हें पिछले साल 14 दिसंबर को न्यूटाउन के प्राइमरी स्कूल में हुई घटना में हत्यारे ने गोलियों से भून डाला था.

ओबामा ने कहा, "अब हम इसे और नहीं टाल सकते." उन्होंने अपने प्रस्तावों को हकीकत बनाने क लिए राष्ट्रपति पद के प्रभाव का इस्तेमाल करने की बात कही है. बच्चों से घिरे ओबामा ने कहा, "कांग्रेस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए."

हथियार लॉबी का विरोध

अपने प्रस्तावों के साथ राष्ट्रपति ओबामा ने अमेरिका की शक्तिशाली हथियार लॉबी और उनका समर्थन करने वाले संसद सदस्यों के साथ पंगा मोल ले लिया है. राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन और कांग्रेस में उनके समर्थक राष्ट्रपति के कदमों को हथियार रखने के अपने संवैधानिक अधिकार में हस्तक्षेप मानते हैं." हथियारों पर नियंत्रण के प्रयास कितने विवादास्पद हो सकते हैं, इसका सबूत देते हुए नेशनल राइफल एसोसिएशन ने ओबामा के बयान से कुछ घंटे पहले एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें ओबामा को पाखंडी बताते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी बेटियों के लिए हथियारबंद सीक्रेट एजेंटों की सुरक्षा स्वीकार की है, लेकिन स्कूलों में हथियारबंद गार्ड रखने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. व्हाइट हाउस ने विज्ञापन को घृणास्पद बताया है.

Massaker Amoklauf USA Newtown Connecticut USA
अमेरिका के कई स्कूलों में गोलीबारी की घटना हो चुकी हैतस्वीर: picture-alliance/dpa

अब तक ओबामा ने अमेरिका की हथियार संस्कृति को बदलने के लिए कुछ नहीं किया है, लेकिन दूसरी बार पद संभालने से पहले वे अपने दूसरे कार्यकाल में हथियारों पर लगाम कसने को तत्पर दिखते हैं. हालांकि यह कार्यकाल कर्ज और आप्रवासन नीति पर भी कांग्रेस के साथ विवादों से भरा होगा. राष्ट्रपति ने कांग्रेस से सेमी ऑटोमैटिक गन की बिक्री पर प्रतिबंध को फिर से लागू करने की अपील की है, जो 2004 में समाप्त हो गई थी. इसके अलावा कानून में संशोधन कर हथियार खरीदने वालों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच करने और नया हथियार कानून पास करने की मांग भी की है. अमेरिका के बड़े शहरों के मेयर इस कानून की मांग कर रहे हैं ताकि दूसरे प्रांतों में खरीदे गए हथियारों को उनके शहरों से दूर रखा जा सके.

सबसे खराब दिन

राष्ट्रपति ने हथियारों पर नियंत्रण के लिए 23 कदमों की भी घोषणा की है जिसके लिए उन्हें कांग्रेस की अनुमति की जरूरत नहीं है. इनमें पृष्ठभूमि की जांच की मौजूदा प्रक्रिया को बेहतर बनाना, हथियारों के साथ होने वाली हिंसा पर संघीय रिसर्च पर प्रतिबंध हटाना, स्कूलों में अधिक सलाहकारों को नियुक्त करना और मानसिक स्वास्थ्य सेवा की पहुंच बढ़ाना शामिल है.

न्यूटाउन कत्लेआम को अपने कार्यकाल का सबसे खराब दिन बताते हुए ओबामा ने सैंडी हुक स्कूल में मारी गई बच्ची ग्रेस मैकडोनाल्ड के माता-पिता की ओर देखा और कहा कि उन्होंने ग्रेस की एक पेंटिग अपने प्राइवेट स्टडी में टांग रखी है. "जब भी मैं उस पेंटिंग को देखता हूं, मैं ग्रेस के बारे में सोचता हूं, उसकी अब तक की जिंदगी के बारे में सोचता हूं, उस जिंदगी के बारे में सोचता हूं जो उसे जीनी थी और सबसे ज्यादा यह सोचता हूं कि सबसे कमजोर लोगों की सुरक्षा के लिए हमें अब कुछ करना चाहिए."

USA Newtown Beerdigung nach Amoklauf
न्यूटाउन की घटना से पूरा अमेरिका स्तब्ध रह गयातस्वीर: Reuters

ओबामा के प्रस्तावों का सबसे विवादास्पद हिस्सा सैनिकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेमी ऑटोमैटिक गनों पर फिर से प्रतिबंध लगाना है. राष्ट्रपति को इसके लिए रिपब्लिकन सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी, जिनका प्रतिनिधि सभा में बहुमत है, और लग रहा है कि वे इसका विरोध करेंगे. न्यूटाउन के 20 वर्षीय हत्यारे ऐडम लांजा ने खुद को मारने से पहले कत्लआमे के लिए एआर 15 प्रकार के बुशमास्टर सेमी ऑटोमैटिक राइफल का इस्तेमाल किया था. मरने वालों में ज्यादातर 6 से 7 साल के बच्चे थे.

काफी नहीं कानून

कानून लागू करने वाले अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह की पृष्ठभूमि जांच की बात ओबामा कह रहे हैं उससे कनेटिकट स्कूल में हुए कत्लेआम को रोका जाना संभव नहीं था, क्योंकि उसमें इस्तेमाल हुआ हथियार हत्यारे की मां ने वैध रूप से खरीदा था. न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग का कहना है कि मामला जो हो, कड़े नियंत्रणों की जरूरत है. वे कहते हैं, "कोई कानून एकदम ठीक नहीं होता, कोई कानून सौ फीसदी प्रभावी नहीं होता, इसे स्पीड लिमिट के रूप में देखा जाना चाहिए. आप कभी कभी स्पीड लिमिट को तोड़ते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें स्पीड लिमिट लागू नहीं करना चाहिए, वे लोगों की जान बचाते हैं."

Barack Obama Waffengesetze in den USA
हथियार लॉबी प्रतिबंध नहीं चाहतीतस्वीर: Reuters

लास वेगास में हथियार उद्योग के मेले में अपने हथियार संग्रह के लिए ग्लॉक 17 पिस्तौल खरीदने वाले गैरी स्वेचको ओबामा की मांग को ठुकराते हुए वीडियो गेम्स पर प्रतिबंध की मांग करते हैं. 58 वर्षीय स्वेचको कहते हैं, "आपको पुरानी कहावत पता है, हथियार लोगों को नहीं मारते, लोग लोगों को मारते हैं. मैं समझता हूं कि उन्हें भोंड़े वीडियो गेम्स पर रोक लगानी चाहिए." ओबामा की घोषणा के बाद से स्मिथ एंड वेसन और स्टर्म रगर जैसी हथियार बनाने वाली कंपनियों के शेयर पांच फीसदी बढ़ गए हैं. पृष्ठभूमि की जांच के मामले भी तेजी से बढ़े हैं जिसका मतलब यह है कि नए कानून के डर से ज्यादा लोग हथियार खरीदने लगे हैं.

हथियार रखने का अधिकार अमेरिका में संविधान के दूसरे संशोधन मे तय किया गया था. उस पर रोक लगाना अमेरिकी राजनीतिक का सबसे जोखिम भरा मुद्दा है. लेकिन न्यूटाउन की घटना के बाद लोगों में हथियारों पर नियंत्रण के लिए समर्थन बढ़ा है. ओबामा इस स्थिति का फायदा उठाना चाहते हैं. उन्होंने राजनीतिक चुनौती स्वीकार की है और साफ किया है कि वे नेशनल राइफ एसोसिएशन का मुकाबला करने को तैयार है, भले ही उसे रिपब्लिकन और डेमोक्रैटिक पार्टी के अंदर समर्थन है. उन्होंने सांसदों से बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है.

एमजे/एजेए (रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी