1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बचपन में मां की फिल्में देखना बुरा लगता था: रणबीर

१७ सितम्बर २०१०

बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले रणबीर कपूर बचपन में अपनी मां नीतू सिंह की फिल्में नहीं देखा करते थे. रणबीर के मुताबिक मां की फिल्में देखने में उन्हें बेहद बुरा लगता था.

https://p.dw.com/p/PEOw
तस्वीर: Eros International

यह पहला मौका है जब किसी अभिनेता ने खुलकर अपनी मां की फिल्मों के बारे अपने बचपन की भावनाएं जाहिर की हैं. रणबीर ने कहा, ''जब मैं बच्चा था तो मां की फिल्में देखना मुझे बहुत बुरा लगता था. मैं सोचता था कि यह मेरी मां है. उसे परखने का अधिकार किसी को नहीं है.''

Film "Anjaana Anjaani"
चहेते बन चुके हैं रणबीरतस्वीर: Eros International

रणबीर कपूर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू सिंह के बेटे हैं. नीतू सिंह 'खेल खेल में' और 'रफू चक्कर' जैसी फिल्मों से सुर्खियों में आईं. बाद में उन्होंने ऋषि कपूर से शादी कर ली और 21 साल की उम्र में ही फिल्मी करियर को बाय बाय कर दिया.

लेकिन अब नीतू सिंह एक बार फिल्म रुपहले पर्दे पर नजर आ रही हैं. हाल ही में वह लव आज कल में छोटी सी भूमिका में नजर आईं. 51 साल की नीतू नई फिल्म दो दूनी चार में नजर आएंगी. फिल्म में ऋषि कपूर भी काम कर रहे हैं. 30 साल बाद यह मौका आया है जब बॉलीवुड की पुरानी हिट जोड़ी फिर से साथ नजर आएगी.

दोनों का बेटा भी अब जवान होकर बॉलीवुड के फेवरिट स्टारों में शामिल हो गया है. परिवार नई फिल्म को लेकर खासा उत्साहित है. कभी मां की फिल्मों से दूर भागने वाले रणबीर अब कहते हैं कि मम्मी, पापा को स्क्रीन पर साथ देखकर उन्हें बेहद खुशी मिलेगी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ ओ सिंह

संपादन: वी कुमार