बजट सत्र अहमः प्रधानमंत्री
२१ फ़रवरी २०११प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, "संसद का यह बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है. बजट पर चर्चा की जानी है और दोनों सदनों में इसे पारित भी किया जाना है. हम संविधान के कुछ हिस्सों पर भी इस सत्र में बहस करना चाहते हैं."
संसद का पिछला सत्र भ्रष्टाचार और स्पेक्ट्रम घोटाले के लिए जेपीसी बनाने की विपक्ष की मांग की भेंट चढ़ गया. बीजेपी की मांग थी कि स्पेक्ट्रम आवंटन में हुए भ्रष्टाचार की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) करे जबकि सरकार ने इससे साफ इनकार किया. शीतकालीन संसद सत्र ने प्याज और लहसुन की अभूतपूर्व कीमतें भी देखीं. भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई को काबू में करने के लिए मूल दरों में एक बार फिर वृद्धि की.
इसके अलावा विपक्ष ने भारत सरकार को आदर्श हाउसिंग सोसाइटी में हुए घपले और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एस बैंड सौदे के मामलों पर धार पर धरा हुआ है. बीजेपी ने शीतकालीन सत्र में कहा था कि वह बजट सत्र में विरोध प्रदर्शन करेगी. इसी मद्देनज़र प्रधानमंत्री ने कहा, "हमें उम्मीद है कि यह सत्र शांतिपूर्ण और रचनात्मक रहेगा." उन्होंने रविवार को संकेत दिया कि सरकार विपक्ष की मांगों पर बहस करने के लिए तैयार है.
उधर बजट सत्र के उद्घाटन भाषण में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सरकार मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और गरीबों का आर्थिक विकास सुनिश्चित करने को प्राथमिकता देगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार