1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बढ़ता जर्सियों का कारोबार

Priya Esselborn२१ मई २०१३

इस महीने जब जर्मनी के दो क्लब चैंपियंस लीग के फाइनल में भिड़ेंगे तो यह स्पोर्ट आर्टिकल बनाने वाली दो जर्मन कंपनियों की भी भिडंत होगी. प्यूमा डॉर्टमुंड के ड्रेस बनाता है तो एडिडास बायर्न म्यूनिख के.

https://p.dw.com/p/18bGR
तस्वीर: Getty Images

डॉर्टमुंड भले ही इस सीजन में बुंडेसलीगा में बायर्न म्यूनिख से पिछड़ गया हो, लेकिन चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचने की वजह से फैन आर्टिकल का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. और इसका फायदा प्यूमा को भी पहुंच रहा है. पिछले सालों में लगातार दो बार बुंडेसलीगा चैंपियन रहे डॉर्टमुंड के 3,00,000 फैंस के पास क्लब की हालिया जर्सी है.

यह परंपरागत जर्मन क्लब के लिए नया रिकॉर्ड है. अब तक उसने 2,30,000 जर्सियां बेची थीं. डॉर्टमुंड की जर्सी के लिए बढ़ती ललक का फायदा प्यूमा को मिल रहा है जो इस सीजन से उसके लिए जर्सियां बना रहा है. ये जर्सियां 40 से 80 यूरो के बीच बिकती हैं. दोनों के बीच आठ साल का करार हुआ है.

Borussia Dortmund Bayern München 2013
डॉर्टमुंड और बायर्न की भिडंततस्वीर: picture-alliance/dpa

लेकिन जर्सियों की बिक्री में तेजी के बावजूद डॉर्टमुंड फिलहाल नंबर दो पर ही है. नंबर एक पर बेताज बादशाह बायर्न म्यूनिख है जो अगले सीजन में 6,00,000 जर्सियां बेचने की उम्मीद कर रहा है. बायर्न की जर्सियां सालों से एडिडास कंपनी बनाती है. पिछले 10 साल से उसकी बायर्न म्यूनिख में करीब 9 प्रतिशत की हिस्सेदारी भी है.

प्यूमा और एडिडास का एक और मुकाबला इस साल जर्मन कप के फाइनल में भी होगा. वहां बायर्न की भिडंत श्टुटगार्ट की फुटबॉल टीम से होगी. प्यूमा श्टुटगार्ट के लिए 2002 से जर्सियां बना रहा है.

एडिडास और प्यूमा दोनों ही कंपनियों का मुख्यालय जर्मन शहर हैर्त्सोगेनाउराख में है. दोनों की स्थापना कभी डासलर बंधुओं ने की थी, लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वे झगड़ कर अलग हो गए और तब से एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं.

एमजे/एजेए (एसआईडी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें