1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बदली भूमिका में होंगे युवराज सिंहः धोनी

१९ अक्टूबर २०१०

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्लेबाज युवराज सिंह बदली भूमिका में होंगे. दूसरा वनडे विशाखापत्तनम में कल. युवराज से धोनी को बहुत उम्मीदें हैं.

https://p.dw.com/p/Phbx
वनडे टीम में शामिल युवराजतस्वीर: AP

फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे युवराज सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई है. सीरीज का पहला मैच कोच्चि में बारिश की वजह से रद्द हो जाने के बाद अब सब की नजरें विशाखापत्तनम में बुधवार को होने वाले दूसरे मैच पर टिकी हैं.

धोनी का कहना है कि वह युवराज से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. वह कहते हैं, "हमारी बल्लेबाजी हमेशा उनके इर्द गिर्द घूमती है. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख किसी भी वक्त बदल सकते हैं और खेल पर पूरी तरह पकड़ बना लेते हैं. साथ ही उन्होंने 250 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं जिसका मतलब है कि उन्हें बहुत अनुभव है."

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों को आराम देने की वजह से टीम में युवराज सिंह सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं. धोनी कहते हैं, "युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी के लिए यह नई बात होगी." वह आशीष नेहरा के साथ सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में शामिल हैं. कुछ खिलाड़ियों को नई भूमिका दी जाएगी.

धोनी के मुताबिक, "उनकी गेंदबाजी हमारे लिए बहुत अहम है. अगर हम चार गेंदबाजों को रखने का फैसला करते हैं और पांचवां पार्ट टाइम बॉलर चाहिए तो हम युवराज सिंह पर विचार करेंगे. वह अच्छी गेंदबाजी करते रहे हैं. वह दो तीन विकेट लेते हैं. हम उनसे रनों की उम्मीद करते हैं." युवराज सिंह की तारीफ में धोनी कहते हैं, "अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो यह बात आपकी बल्लेबाजी में दिखती है. वह इन दोनों ही चीजों में माहिर हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें