बम पर भारी संगीत, डीजे के साथ युवा कर रहे कायापलट
यूक्रेन युद्ध में बम और रॉकेट से गांव के गांव तबाह हो गए. लेकिन संगीत के जरिए युवाओं का एक दल गांव के खंडहरों को हटाकर दोबारा निर्माण कर रहा है.
युद्ध के बीच टेक्नो पार्टी
यूक्रेन के उत्तरी शहर चेर्निहीव के याहिदने गांव में एक महिला डीजे संगीत बजाकर ऐसे वॉलंटियरों का उत्साह बढ़ा रही है जो बमबारी में नष्ट हुए गांव को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.
200 युवाओं का दल
चेर्निहीव में रूसी हमले से भारी क्षति हुई थी, याहिदने गांव में कलाकार संगीत बजाते हैं और वॉलंटियर धुन पर डांस कर मलबे को हटाते हैं.
कभी काम, कभी डांस
मार्च के महीने में इस गांव के सांस्कृतिक केंद्र पर रूसी रॉकेट से हमला हुआ था. अब वॉलंटियर इसे दोबारा से खड़ा कर रहे हैं.
हार नहीं मानेंगे
कलाकारों का कहना है कि संगीत की धुन बम की आवाज को भुला देगी. इस तस्वीर में डीजे संगीत बजा रहा है तो वहीं एक वॉलंटियर मलबे को साफ कर रहा है.
युद्ध में भी संगीत का साथ
युद्ध के पहले तक युवा बेधड़क संगीत का आनंद लेते थे फिर रूस ने देश पर हमला कर दिया. अब इसी संगीत की मदद से युवा कंधे से कंधा मिलाकर गांव से मलबा हटा रहे हैं.
संगीत ही सहारा
टेक्नो संगीत से प्यार और पार्टी प्रेमी युवा इस पहल के साथ आगे आए हैं. उदाहरण के लिए दस्ताने पहने यह लड़की जली हुईं ईंटों को हटा रही हैं. एक युवा ने कहा, "हम युद्ध के दौरान मदद करना चाहते हैं. हम इसे संगीत के माध्यम से कर रहे हैं."
महसूस होती है पार्टी की कमी
मलबा हटाने का काम कर रही 26 साल की बुरियानोवा कहती हैं कि उन्हें पार्टी की याद आती है और वह सामान्य जीवन में वापस आना चाहती है.
हफ्तों तक तहखानों में छिपे रहे
जब रूसी सैनिकों ने याहिदने गांव पर कब्जा कर लिया तो गांव के लगभग 300 लोगों में से करीब सभी तहखाने में हफ्तों तक छिपे रहे.