बिजली बचाने के लिए फेसबुक बंद
२७ जून २०११33 हेक्टेयर कैंप क्रैम कॉम्प्लेक्स में प्रबंध विभाग ने मेमो भेजा है. इसमें बिजली बचाने के लिए फेसबुक पर तो रोक लगाई ही गई है लेकिन साथ ही एयर कंडीशनर, टीवी और अन्य उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
यह कड़ा उपाय तब किया गया जब इस कॉम्प्लेक्स में बिजली का बिल 23,260 डॉलर बढ़ गया. बिजली की खपत यहां 20 फीसदी बढ़ गई है. सामान्य तौर पर हर महीने कैंप कैमे 50 लाख पेसो देता है.
चीफ सुप्रीटेंडेंट जेम्स एंड्रेस मिलैड ने कहा, "हमारे शोध से पता चला है कि कई कर्मचारी उनके कंप्यूटर पर फेसबुक इस्तेमाल करते हैं और इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है. हमने बिजली से चलने वाले दूसरे उपकरणों का इस्तेमाल कम करने का भी निर्देश दिया है. हम इन मशीनों पर लेबल लगा देंगे कि उन्हें कब इस्तेमाल किया जा सकता है और कब उन्हें बंद रखना है."
मिलैड ने कहा कि कैंप क्रैमे का जो भी कर्मचारी इस निर्देश का उल्लंघन करेगा उसे पदावनति, निलंबन या आय में कटौती जैसे दंड का सामना करना पड़ेगा.
रिपोर्टः डीपीए/आभा एम
संपादनः ईशा भाटिया