बिनायक सेन की पत्नी इलिना के खिलाफ केस
२५ जनवरी २०११महाराष्ट्र पुलिस ने सोमवार को बिनायक सेन की पत्नी इलिना सेन के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम का इस्तेमाल नक्सलवादियों के साथ सहानुभूति रखने वालों के लिए समर्थन जुटाने के लिए किया. इन सहानुभूति रखने वालों में उनके पति बिनायक सेन भी शामिल हैं. इस कार्यक्रम में इलिना सेन अध्यक्ष के तौर पर शामिल हुई थीं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्धा के नजदीक एक पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया है. इलिना वर्धा के महात्मा गांधी राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में पढ़ाती हैं. वह इंडियन असोसिएशन ऑफ वीमेन स्टडीज की संयोजक भी हैं. इसी सगंठन ने कुछ दिन पहले तीन दिन का सालाना कार्यक्रम आयोजित किया था.
इस कार्यक्रम के आयोजन में इलिना सेन की अहम भूमिका रही. पुलिस का आरोप है कि उन्होंने इस कार्यक्रम का इस्तेमाल अपने पति के लिए समर्थन जुटाने के लिए किया. उनके पति को छत्तीसगढ़ में एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. पुलिस ने मुंबई के सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर धावले का भी नाम लिया है. धावले को नक्सलवादियों से संपर्क रखने के लिए हाल ही में गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई विदेशी प्रतिनिधि भी आए थे और उन्होंने बिनायक सेन और धावले की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया था.
इस बारे में इलिना सेन ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन