बीमारी नहीं, अंतर है ऑटिज्म
ऑटिज्म, एक हजार बच्चों में सिर्फ एक या दो बच्चे इससे प्रभावित होते हैं. एक तरफ यह कमी है तो दूसरी तरफ बेजोड़ प्रतिभा.
क्यों होता है ऑटिज्म
ये अब भी अबूझ सवाल है. वैज्ञानिक इसे अनुवांशिक मानते हैं. इस बीच कुछ दूसरे कारणों पर भी शोध हो रहा है. बोलीविया के पश्चिमोत्तर शहर ओरुरो की एक स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले कई कर्मचारियों के बच्चे ऑटिज्म के साथ दूसरी बीमारियों के शिकार हैं.
दुलार के हकदार बच्चे
ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों को मां बाप और समाज के प्यार और सहयोग की जरूरत है. चीन के सिंचुआन प्रांत में ऑटिज्म और दूसरी मानसिक बीमारियों से जूझ रहे बच्चों की जिंदगी सुधारने की कोशिश की जा रही है.
कैसी कैसी मदद
ब्रिटेन के बर्मिंघम में ऑटिस्ट बच्चों की मदद जानवरों के जरिए की जाती है. दोस्ताना जानवरों के साथ बच्चों को घुलने मिलने दिया जाता है. जानवरों के साथ बच्चे अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से व्यक्त कर पाते हैं.
एक प्यारा सा रिश्ता
कई रिसर्चर मानते हैं कि ऑटिस्ट बच्चे जानवरों को बेहतर ढंग से समझते हैं. उनके और जानवरों के बीच रिश्ता आम लोगों की बनिस्पत ज्यादा गहरा होता है.
मौके दें
कई बाल कल्याण संस्थाएं ऑटिस्ट बच्चों को प्रकृति के बीच रखने पर ज्यादा जोर देती हैं. इससे इन बच्चों का ध्यान एक जगह रहने के बजाए बंटने लगता है. लगातार ऐसा किया जाए तो बच्चे बाकी चीजों के बारे में भी समझ विकसित कर सकते हैं.
घुड़सवारी की मदद
अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में ऑटिस्ट और दूसरी बीमारियों से लड़ रहे बच्चों को घुड़सवारी करायी जाती है. तस्वीर में आठ साल का माइकल घुड़सवारी कर रहा है. इससे उसकी रीढ़ की हड्डी, फेफड़े, पसलियां और कमर की निचली मांसपेशियां मजबूत होंगी. दो दशक तक ऐसा करने के फायदे भी दिखे हैं.
प्रतिभा को पहचानें
ब्रिटेन में यह क्लास ऑटिस्ट बच्चों के लिए है. क्लास के जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि कौन सा बच्चा किस क्षेत्र में कुशाग्र है. आम तौर पर दो तस्वीरों में अंतर वाले खेल तो ये बच्चे आसानी से हल कर देते हैं.
फिल्मों में ऑटिज्म
पश्चिमी देशों में ऑटिज्म पर कई फिल्में भी बनी हैं. ये तस्वीर 1988 की 'रेन मैन' की है. फिल्म दो भाइयों की कहानी है, जो जवानी में मिलते हैं. एक को ऑटिज्म है, दूसरे को पहले तो इसका पता नहीं चलता, फिर वो झल्लाता है लेकिन आखिरकार छोटा भाई ऑटिस्ट भाई की असली प्रतिभा को पहचान ही लेता है.
एक ऑटिस्ट प्रतिभा
ये हैं ब्रिटिश लेखक और गणित के शौकीन डैनियल टामेट. 2008 में अमेरिकन लाइब्रेरी ने उनकी किताब को वयस्कों की सर्वश्रेष्ठ किताब करार दिया. मार्च 2004 में उन्होंने पांच घंटे में गणित के पाई की 22,514 अंकों में वैल्यू दी. ये यूरोप में रिकॉर्ड है.