1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसटाग के पहले अधिवेशन की याद में सभा

७ सितम्बर २००९

जर्मन संसद के निचले सदन बुंडेसटाग की स्थापना बैठक की 60 वीं वर्षगांठ पर आज बॉन में राइन नदी के किनारे पुराने संसद भवन में समारोही सभा हो रही है.

https://p.dw.com/p/JTUL
अधिवेशन का दृश्यतस्वीर: picture-alliance / akg

संसद की पहली बैठक की याद में हो रही है समारोही सभा में वर्तमान और पूर्व सांसदों के अलावा बुंडेसराट, जर्मन सरकार और संवैधानिक न्यायालय जैसे अन्य संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे.

Deutschland Bundestag Bonn 1949 Erster Bundestag
उद्घाटन भाषण देते पाउल लोएबेतस्वीर: ullstein bild - HDG, Bonn

1949 में 7 सितंबर को बॉन के शिक्षा अकादमी के स्पोर्ट्स हॉल में बुंडेसटाग की पहली स्थापना बैठक हुई थी. संसद का उद्घाटन पाउल लोएबे ने किया जो 73 वर्ष के थे और सबसे अधिक उम्र के सांसद थे. वे एक छोटे से ब्रेक के अलावा 1920 से 1932 तक राइषटाग के अध्यक्ष रहे थे. द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के चार साल बाद इस बैठक में वक्ताओं ने जर्मन एकीकरण और यूरोपीय एकता को राजनीति का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य घोषित किया था. बुंडेसटाग की पहली बैठक की अध्यक्षता करने वाले एसपीडी के वयोवृद्ध सांसद पाउल लोएबे ने जर्मन युद्धबंदियों और पकड़े गए लोगों के बारे में भी चिंता जताई थी.

Deutschland Bundestag Bonn 1949 Erster Bundestag
यहां हुआ था बुंडेसटाग का पहला अधिवेशनतस्वीर: picture-alliance / akg

60 साल बाद आज संघीय जर्मन संसदीय परंपरा की नींव रखने वाली उस बैठक की याद में समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसे सांसद अध्यक्ष नार्बर्ट लामैर्ट संबोधित करेंगे. उसके बाद बॉन में सरकार के शुरुआती दिनों पर वोल्फ़गांग कोएप्पेन द्वारालिखे गए राजनीतिक उपन्यास दास ट्राइबहाउस के अंश पढ़े जाएंगे.

पहले बुंडेसटाग के चुनाव 14 अगस्त को हुए थे. 410 सांसद चुने गए जिनमें 8 पश्चिम बर्लिन के थे. पश्चिम बर्लिन के सांसदों को संसद में मत देने का अधिकार नहीं था क्योंकि पश्चिम बर्लिन को जर्मनी के प्रांत का दर्ज़ा नहीं प्राप्त था. सीडीयू-सीएसयू को 142 सीटें मिलीं जबकि एसपीडी को 136 और एफ़डीपी को 53 सीटें मिली. पहले बुंडेसटाग में महिला सांसदों की संख्या 28 थी.

संसद के पहले अधिवेशन में सीडीयू-सीएसयू के डा. एरिष कोएलर(1892-1958) को बुंडेसटाग का प्रथम अध्यक्ष चुनाव गया. एसपीडी के डा. कार्लो श्मिड(1896-1979) और एफ़डीपी के डा. हरमन शेफ़र(1892-1966) उपाध्यक्ष चुने गए.

रिपोर्ट: महेश झा

संपादन: मानसी गोपालकृष्णन