ब्रिटेन की शाही शादी में चीनी बर्तन
१७ जनवरी २०११चीनी मिट्टी के बर्तन पूरी दुनिया में मशहूर हैं. खास तौर से पश्चिमी देशों के राजघरानों में मेहमानों की दावत हमेशा चीनी मिट्टी के बर्तनों में ही होती है. तो ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की शादी जैसा अहम अवसर इससे कैसे अछूता रहता.
राजकुमार विलियम और केट मिडलटन की 29 अप्रैल को होने वाली शादी में बर्तन चीन से मंगाए जाएंगे. एक चीनी निर्माता को शादी के बर्तन बनाने का ऑर्डर मिला है. पूरी दुनिया से करीब 500 कंपनियों में इस ऑर्डर के लिए होड़ लगी थी. गुआंगशी सांहुआं ग्रुप नाम की इस कंपनी को शादी के लिए कुल 16,000 बर्तन तैयार करने हैं.
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि बर्तन पांच अलग अलग श्रेणियों में बंटे हैं. इममें खाने की प्लेटों के अलावा वो चीजें भी शामिल हैं जो शादी में आए मेहमानों को उपहार दी जाएंगी. इन में कॉफी सेट भी है, साथ ही निशानी के तौर पर ऐसे कप और प्लेट दिए जाएंगे जिन पर राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट की तस्वीर छपी होगी. तस्वीरों के नीचे 'विलियम एंड कैथरीन' छपा होगा. केट का पूरा नाम कैथरीन एलिजाबेथ मिडिलटन है.
कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर गैरी कीयू ने बताया कि इन बर्तनों को खास तरह से बनाया जा रहा है और इसके लिए चीन की सबसे बेहतर चीनी मिट्टी और भट्टियों का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "इन्हें 1600 डिग्री से अधिक तापमान पर बनाया जा रहा है. इससे इनके आकार या इन पर हुई चित्रकारी में कभी भी बदलाव नहीं आएगा. यह प्लेटें केवल टूट सकती हैं, खराब नहीं होंगी." उन्होंने कहा कि यही उनका थीम भी है कि इन प्लेटों की ही तरह इस शाही जोड़े का प्यार भी हमेशा बरकरार रहे. "यह हमारा उन्हें शुभकामना देने का एक अनोखा तरीका है."
रिपोर्ट: एजंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: ए जमाल