भारत में एक दिन में 1.15 लाख कोरोना के नए मामले
७ अप्रैल २०२१देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने मंगलवार को 1.15 लाख नए मरीजों के साथ चार अप्रैल को मिले 1.03 लाख कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 6 अप्रैल को देश में 1,15,736 नए मामले सामने आए और 630 मरीजों की इस बीमारी के कारण जान गई. यह दूसरी बार है जब एक दिन में कोरोना के मामले एक लाख के पार पहुंचे. केंद्र सरकार ने कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर कहा है कि अगले चार हफ्ते बेहद अहम हैं.
छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ये वो राज्य हैं, जहां कोरोना के रोजाना के केस सबसे अधिक बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोविड की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है तो राजधानी दिल्ली में वायरस का तेजी से फैलाव हो रहा है, और लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 5,100 नए मामले दर्ज किए गए.
यह इस साल का एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या अब 6,85,062 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र के कोविड-19 मामलों ने तीन दिनों में दूसरी बार फिर से आधे लाख की सीमा पार कर ली, कुल मामले 31 लाख को पार कर गए. यह हालत तब है, जब यह राज्य 80 लाख टीकाकरण वाला भारत का पहला राज्य बन गया है.
कई राज्यों में सतर्कता
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लागू किया है. दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा. सरकारी अधिकारियों और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को यात्रा करने के लिए ई-पास लेना होगा. मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस और सिविल डिफेंस के लोग मुख्य बाजारों को तय समय पर बंद करवाने भी निकले.
दिल्ली में 130 दिन बाद कोरोना के नए मामले पांच हजार पार कर गए हैं. दिल्ली में मंगलवार को 5,100 नए मरीज मिले तो वहीं 17 लोगों की जान इस वायरस ने ली. दूसरी ओर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से रात का कर्फ्यू और सभी लोगों का टीकाकरण कराने पर विचार करने को कहा है.
बिहार में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटीन करने के निर्देश दिए गए हैं. सामाजिक आयोजनों में लोगों की संख्या कम कर दी गई है. गुजरात के 20 शहरों में रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना नियमों की अनदेखी करने और मास्क ना पहनने वाले 250 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
चार हफ्ते बेहद अहम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगले चार हफ्ते काफी अहम रहने वाले हैं. मंत्रालय का कहना है कि प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है. दरअसल दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कुछ राज्यों ने मांग की थी कि 18 साल से ऊपर सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाए. मंत्रालय का कहना है कि अभी टीकाकरण का मकसद ऐसे लोगों को पहले वैक्सीन देना है, जो ज्यादा जोखिम में हैं.