भारतीय बादशाहत कायम, अब निगाहें एशेज पर
२४ नवम्बर २०१०हालांकि सीरीज की शुरुआत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रैंकिंग के हिसाब से खासा बड़ा अंतर था. भारत के 129 अंक थे जबकि न्यूजीलैंड के सिर्फ 80. लेकिन न्यूजीलैंड ने पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ करा कर भारत के पसीने तो छुड़ा ही दिए थे. इसके बाद भले ही किवी टीम तीसरे टेस्ट में हार गई लेकिन उसे रैंकिंग में दो अंकों को फायदा ही हुआ. इन दो नंबरों के बल पर उसने वेस्ट इंडीज से सातवां स्थान छीन लिया.
अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दिलचस्प मुकाबला है. यह मुकाबला न सिर्फ एशेज में है बल्कि उसके जरिए रैंकिंग की सूची में भी है. इंग्लैंड इस वक्त 112 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. अगर ऑस्ट्रेलिया उसे 1-0 या 3-2 से हरा देता है तो उसके 112 अंक हो जाएंगे और इंग्लैंड 109 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर फिसल जाएगा. अगर ऑस्ट्रेलिया 3-0 या 4-1 से जीतता है तो उसके अंक 115 हो जाएंगे और इंग्लैंड 107 पर ही रह जाएगा.
हालांकि इंग्लैंड अगर सीरीज जीत जाता है तो वह न सिर्फ एशेज का खिताब अपने पास रखने में कामयाब होगा बल्कि अपनी रैंकिंग भी बचा लेगा. इस सीरीज में अपने प्रदर्शन के दम पर अंग्रेज स्पिनर ग्रेम स्वान के पास भी एक कारनामा करने का मौका है जो उनके देश का कोई अन्य गेंदबाज पिछले छह साल में नहीं कर पाया है. अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर को हासिल कर सकते हैं. इस वक्त स्वान दूसरे नंबर पर हैं. वह दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन से सिर्फ छह अंक पीछे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा