भारतीय मीडिया पर बरसे जियाबाओ
१७ दिसम्बर २०१०विज्ञापन
भारत से पाकिस्तान रवाना होने से पहले चीन के प्रधामनंत्री वेन जियाबाओ ने भारतीय मीडिया की कड़े शब्दों में आलोचना की. वेन ने कहा कि मीडिया द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचा रहा है.
वेन तीन दिवसीय यात्रा के आखिरी दिन संपादकों और स्कॉलर्स के एक समूह को संबोधित कर रहे थे. वेन का कहना था कि उन्हें पता है कि भारतीय मीडिया को बहुत स्वतंत्रता है लेकिन उसे आपसी दोस्ती बढ़ाने में भूमिका निभानी चाहिए.
भारत चीन की सीमा पर हालात के बारे में छपी खबरों का हवाला देते हुए वेन ने कहा, 'एक गोली भी नहीं चली है और न ही दोनों सेनाओं के बीच किसी तरह का संघर्ष हुआ है'. फिर भी सीमा के मुद्दे को बार बार उठाया जा रहा है और उसे सनसनीखेज बनाया जा रहा है. इस हानि को दोनों देशों के नेताओं ठीक करना पड़ता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ओ सिंह