इंसानी गतिविधियों की वजह से वनस्पतियों और जीवों की करीब 10 लाख प्रजातियां लुप्त होने की कगार पर हैं. वैज्ञानिक कहते हैं कि ये खतरा भी जलवायु परिवर्तन जितना ही गंभीर है. भारत के एक गांव में स्थानीय लोग और पर्यावरण प्रेमी मिलकर एक प्रजाति को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. ये प्रजाति है ऑलिव रिडली कछुआ. इसमें इको टूरिज्म से भी मदद मिल रही है.