मां से झगड़ोगे तो मोटे हो जाओगे
२८ दिसम्बर २०११मोटापे को राष्ट्रीय समस्या घोषित कर चुके अमेरिका में एक रिसर्च में पता चला है कि जिन बच्चों का मां के साथ तनाव और झगड़ा रहता है, आगे चल कर उनका वजन काफी बढ़ जाता है. इस रिसर्च के लिए करीब 1000 बच्चों पर ध्यान दिया गया. जब इन बच्चों की उम्र एक, दो या तीन साल थी तब मां के साथ खेलते हुए इनका वीडियो तैयार किया गया. फिर इस फुटेज को देख कर इनका मनोविश्लेषण किया गया. जब ये बच्चे 15 साल के हो गए तब उन्हें एक बार फिर जांच के लिए बुलाया गया.
इसमें पाया गया कि पहली जांच में जिन बच्चों के मां के साथ रिश्ते में तनाव था, उनमें से 26 प्रतिशत बच्चे 15 साल की उम्र आते आते मोटापे का शिकार हो चुके थे. इसकी तुलना में जिन बच्चों के मां के साथ अच्छे संबंध देखे गए थे, उन में से केवल 13 प्रतिशत में ही मोटापा देखा गया. यानी इनकी संख्या तनाव वाले बच्चों से आधी थी.
इस रिसर्च पर काम करने वाली सारा एंडरसन का कहना है कि तनावपूर्ण बचपन बच्चे के दिमाग पर गहरा असर डाल सकता है, जिसके चलते बच्चों की खाने पीने की आदतें बदल सकती हैं. शिकागो के डॉक्टर डेविड गोजाल ने कहा, "वयस्कों में जो देखा जाता है वह जीवन में हुए सभी अनुभवों का ही नतीजा होता है." तनाव को लंबे समय से मोटापे से जोड़ कर देखा जाता रहा है. ऐसा माना जाता है की तनाव के कारण व्यक्ति अधिक खाना खाता है.
हालांकि इसे मोटापे का अकेला कारण नहीं माना जा सकता. परिवार की आमदनी और शिक्षा का भी इस पर असर पड़ता है. पश्चिमी देशों में अकसर देखा जाता है की कम आमदनी वाले लोग मोटापे का ज्यादा शिकार होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये लोग पोषण पर नहीं, बल्कि बाजार में मिलने वाली सस्ती चीजें खाने पर ध्यान देते हैं. शिक्षा का अभाव इस समस्या को और बढ़ाता है.
रिपोर्टः रॉयटर्स/ईशा भाटिया
संपादनः ए जमाल