माउंट एवरेस्ट चोटी पर पहुंचने के 60 साल
न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और शेरपा तेनजिंग नॉर्गे माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाले पहले इंसान थे. उन्होंने 29 मई 1953 को यह कारनामा किया.
गोपनीय खबर
एवरेस्ट विजय का तार 1 जून 1953 को लंदन पहुंचा, ब्रिटिश महारानी के राजतिलक के समारोह के दिन. हिलेरी और तेनजिंग ने 29 मई को एवरेस्ट की चोटी पर झंडा लहरा दिया था.
पहला कौन
तेनजिंग और हिलेरी जैसे एवरेस्ट से नीचे लौटे, विवाद छिड़ गया. नेपाल और भारत ने कहा, पहले तेनजिंग चोटी पर पहुंचे. सालों बाद हिलेरी ने कहा कि वे तेनजिंग से कुछ पहले पहुंचे थे.
सफल पर्वतारोही
आने वाले तीन दशकों में प्रमुख पर्वतारोहियों ने साल के हर मौसम में और हर तरफ से एवरेस्ट की चढ़ाई की. राइनहोल्ड मेसनर और पेटर हाबेलर 1978 में बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट पर चढ़े.
पर्वतारोहियों की कतार
90 के दशक में एवरेस्ट पर जाने की होड़ शुरू हो गई. अब तक 6,000 लोग एवरेस्ट पर गए हैं. जब मौसम साफ रहता है तो दोनों रास्तों पर एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोहियों की लाइन लग जाती है.
चोटी पर मुलाकात
एवरेस्ट पर चढ़ने और उतरने के लिए कम से कम चार दिन साफ मौसम की जरूरत होती है. सभी एक ही मौसम रिपोर्ट का सहारा लेते हैं, इसलिए अक्सर चोटी पर सैकड़ों पर्वतारोही जुट जाते हैं.
जरूरी हैं शेरपा
शेरपा की मदद के बिना पर्वतारोहियों का बेस कैंप से बाहर निकलना और एवरेस्ट पर चढ़ना मुमकिन नहीं. शेरपा रास्ते की खोज करते हैं, उसे सीढ़ियों और रस्सियों से सुरक्षित भी करते हैं.
आसान होता रास्ता
हर साल नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इस साल 80 साल के यूचिरो मिउरा 8848 मीटर ऊंची चोटी पर पहुंचे. वे एवरेस्ट पर जाने वाले सबसे बुजुर्ग पर्वतारोही हैं. अमेरिका के 13 वर्षीय जॉर्डन रोमेरा सबसे युवा हैं.
ऊंचाई पर राहत
2003 में एक हेलिकॉप्टर बेस कैंप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दो लोगों की जान गई. दस साल बाद एवरेस्ट की तलछटी पर हेलिकॉप्टरों का उतरना और वहां से उड़ना आम बात हो गई है.
शेरपा का रिकॉर्ड
आपा शेरपा 21 बार एवरेस्ट की चोटी पर गए हैं. आपा ने 2010 में करियर खत्म करते हुए पर्यावरण को बचाने की मांग की. उनके देशवासी फूर्बा ताशी इस साल उनका रिकॉर्ड बराबर कर लेंगे.
एवरेस्ट पर मौसमी मार
मौसम का बदलाव एवरेस्ट को भी बख्श नहीं रहा. पिछले 50 सालों में चोटी पर जमा बर्फ 13 प्रतिशत कम हुआ है. नेपाल के मंत्रियों ने 2009 में ऑक्सीजन मास्क पहन कर यहां बैठक की थी.
एवरेस्ट पर नाज
नेपाल को माउंट एवरेस्ट ने बहुत कुछ दिया है. पर्वतारोहण और पर्वत पर्यटन से उसकी अच्छी खासी आमदनी होती है. 29 मई को नेपाल अंतरराष्ट्रीय माउंट एवरेस्ट दिवस मनाता है.
कम नहीं होंगे पर्वतारोही
नेपाल पर्वत पर जाने वालों की संख्या कम करने के प्रस्तावों को मानने को तैयार नहीं.