1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मारा गया ओसामा बिन लादेन

२ मई २०११

अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन मारा जा चुका है और अमेरिकी सेना के पास उसका शव भी है.

https://p.dw.com/p/117Nb
DW-Montage aus: Muslim militant Osama Bin Laden speaks to a selected group of reporters in mountains of Helmand province in southern Afghanistan Thursday, Dec. 24, 1998. The man accused of masterminding the bombings of U.S. embassies in Africa says the U.S.-British airstrikes on Iraq make it a ``duty of Muslims to confront, fight and kill'' Americans and Britons. (AP Photo/Rahimullah Yousafzai)
तस्वीर: AP/DW-Fotomontage

आतंकवाद का चेहरा बन चुका अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन मारा जा चुका है. उसका शव अमेरिकी अधिकारियों के पास है.

अमेरिकी समाचार चैनल सीएनएन ने अमेरिकी सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस बारे में व्हाइट हाउस से एलान करने वाले हैं. अचानक खबर आई कि अमेरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रात साढ़े दस बजे देश को संबोधित करेंगे. इस औचक एलान से ही जाहिर था कि कुछ बडा़ एलान हो सकता है. इसके बाद सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तानी राजधानी इस्लामाबाद के बाहर एक हवेली में मारा गया है और राष्ट्रपति इसी का एलान करने वाले हैं.

ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए अमेरिकी सेना पिछले 10 साल से अभियान चला रही है. अफगानिस्तान की तोरा बोरा पहाड़ियों से लेकर पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी कबायली इलाके तक हर जगह अमेरिकी सैनिकों ने लादेन की तलाश की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा