मारा गया ओसामा बिन लादेन
२ मई २०११आतंकवाद का चेहरा बन चुका अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन मारा जा चुका है. उसका शव अमेरिकी अधिकारियों के पास है.
अमेरिकी समाचार चैनल सीएनएन ने अमेरिकी सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस बारे में व्हाइट हाउस से एलान करने वाले हैं. अचानक खबर आई कि अमेरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रात साढ़े दस बजे देश को संबोधित करेंगे. इस औचक एलान से ही जाहिर था कि कुछ बडा़ एलान हो सकता है. इसके बाद सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तानी राजधानी इस्लामाबाद के बाहर एक हवेली में मारा गया है और राष्ट्रपति इसी का एलान करने वाले हैं.
ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए अमेरिकी सेना पिछले 10 साल से अभियान चला रही है. अफगानिस्तान की तोरा बोरा पहाड़ियों से लेकर पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी कबायली इलाके तक हर जगह अमेरिकी सैनिकों ने लादेन की तलाश की है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा