1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

12,300 साल पहले भी खाया जाता था तंबाकू

१२ अक्टूबर २०२१

वैज्ञानिकों को अमेरिका के ऊटा में तंबाकू के इस्तेमाल के 12,300 साल पुराने सबूत मिले हैं. इससे पहले मिले तंबाकू के सबसे पुराने अवशेष बस 3,300 साल पुराने थे.

https://p.dw.com/p/41Yos
Pakistan Weltnichtrauchertag
तस्वीर: Rana Sajid Hussain/Pacific Press Agency/picture-alliance

इस खोज को मानव संस्कृति के इतिहास में एक मील का पत्थर माना जा रहा है. तंबाकू के ये पुराने अवशेष ऊटा के ग्रेट सॉल्ट लेक रेगिस्तान में एक सिगड़ी के अवशेषों में मिले हैं. शोधकर्ताओं को सिगड़ी के अंदर मौजूद चीजों में तंबाकू के एक जंगली पौधे के चार जले हुए बीज मिले.

इनके साथ साथ पत्थर के कुछ औजार और खाने में से बची हुई बत्तख की हड्डियां मिलीं. अभी तक तंबाकू के इस्तेमाल के जो सबसे पुराने सबूत मिले थे वो अल्बामा में मिले 3,300 साल पुराने धूम्रपान के एक पाइप के अंदर निकोटीन के अवशेष थे.

तंबाकू की सांस्कृतिक जड़ें

शोधकर्ताओं का मानना है कि ऊटा वाली जगह पर खानाबदोश लोगों ने इस तंबाकू से धूम्रपान किया होगा या तंबाकू के पौधे के रेशों के गुच्छों को चूसा होगा. संभव है उन्होंने उसका सेवन उसमें मौजूद उत्तेजित करने वाले गुणों के लिए किया हो.

BdW Global Ideas Bild der Woche KW 41/2016 USA Großer Salzsee in Utah
ऊटा की ग्रेट सॉल्ट लेकतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Bowmer

तंबाकू के इस्तेमाल की शुरुआत "नई दुनिया" के नाम से जाने जाने वाले उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के इलाकों में ही हुई. सबसे पहले वहां के मूल निवासियों ने इसका सेवन किया और फिर करीब 500 साल पहले यूरोपीय लोगों के वहां पहुंचने के बाद तंबाकू दुनिया भर में फैल गई.

आज इसे एक वैश्विक संकट के रूप में देखा जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि आज पूरी दुनिया में 1.3 अरब लोग तंबाकू का सेवन करते हैं और हर साल इसकी वजह से 80 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है.

इस नई खोज के बारे में 'नेचर ह्यूमन बिहेवियर' पत्रिका में छपे लेख के मुख्य लेखक पुरातत्वविद डैरन ड्यूक कहते हैं, "वैश्विक स्तर पर तंबाकू मादक पौधों का राजा है और अब हम इसकी सांस्कृतिक जड़ों की पहुंच सीधे शीत युग तक पा सकते हैं."

जहां कभी थी एक विशाल दलदली भूमि

ड्यूक नेवाडा के फार वेस्टर्न ऐंथ्रोपोलॉजिकल रिसर्च ग्रुप के सदस्य हैं. उन्होंने इन बीजों के बारे में बताया, "इस नस्ल के पौधे हमेशा से जंगली रहे लेकिन इस प्रांत के मूल निवासी आज भी इसका सेवन करते हैं." यह बीज निकोटियाना आतेनुआता नाम के रेगिस्तानी तंबाकू की एक जंगली किस्म के पौधे के हैं. यह पौधा यहां आज भी पाया जाता है.

Symbolbild I Landwirtschaft in Kuba
क्यूबा में तंबाकू का एक खेततस्वीर: Yamil Lage/AFP/Getty Images

ग्रेट सॉल्ट लेक रेगिस्तान उत्तरी ऊटा में स्थित एक विशाल सूखी हुई झील का इलाका है. सिगड़ी के ये अवशेष जिस समय के हैं उस समय यह इलाका एक विशाल दलदली भूमि का हिस्सा था. शीत युग का अंत नजदीक था लेकिन तब भी यहां का मौसम ठंडा था.

सिगड़ी में मिली हड्डियों के नाम पर इस जगह को विशबोन स्थल कहा जाता है. सिगड़ी के अवशेष वहां मौजूद मिट्टी के घरों से उड़ती धूल के नीचे मिले थे. यहां मौजूद दलदली भूमि करीब 9,500 साल पहले सूख गई थी और तब से हवा वहां की तलछट को परत दर परत हटा रही है.

सबसे पहला पौधा

उन खानाबदोशों के बारे में बताते हुए ड्यूक कहते हैं, "हम उनकी संस्कृति के बारे में बहुत कम जानते हैं. मुझे इस खोज के बारे में सबसे दिलचस्प बात यही लगती है कि इसने इस सरल सी गतिविधि की सामाजिक अवधि को बढ़ा दिया है. मेरी कल्पना के घोड़ों ने दौड़ना शुरू कर दिया है."

USA | Kentucky State Fair
केंटकी में तंबाकू के पौधों की एक प्रतियोगितातस्वीर: Amira Karaoud/REUTERS

ड्यूक आगे बताते हैं कि इस खोज के हजारों साल बाद इसी महाद्वीप पर दक्षिणपश्चिमी और दक्षिणपूर्वी अमेरिका और मेक्सिको में तंबाकू को उगाना शुरू किया गया.

उन्होंने कहा, "हमें यह नहीं मालूम कि तंबाकू को उगाना ठीक ठीक कब शुरू किया गया लेकिन पिछले 5000 सालों में उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में कृषि काफी फला-फूला था. तंबाकू के इस्तेमाल के सबूत इस समय में खाद्य फसलों की खेती के साथ बढ़ते जाते हैं."

कुछ वैज्ञानिकों ने तो यहां तक दावा किया है कि तंबाकू उत्तरी अमेरिका में उगाया जाने वाला पहला पौधा भी हो सकता है और ऐसा खाने की जगह सामाजिक-सांस्कृतिक कारणों की वजह से किया गया होगा.

सीके/एए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें