मुंबई का ओबेरॉय फिर खुला लोगों के लिए
२४ अप्रैल २०१०करीब 40 गेस्ट ने इस फाइव स्टार होटल में चेक इन किया है. होटल में एक छोटा सा समारोह इस मौक़े पर आयोजित किया गया. इसमें ओबेरॉय ग्रुप के चेयरमैन पीआरएस ओबेरॉय, मुंबई के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और कुछ जाने माने लोग उपस्थित थे. मुंबई के समुद्र पर स्थित यह होटल 26 नवंबर 2008 के हमले की यादों से उबरने की कोशिश कर रहा है. होटल की प्रवक्ता ने बताया, ये हमारे लिए सामान्य दिन है. लेकिन हमारे सभी रेस्तरॉं में डिनर पूरी तरह से बुक है. इसे सुधारने के लिए साढ़े तीन करोड़ से चार करोड़ डॉलर के बीच ख़र्च किया गया है लेकिन ताज से अलग यहां मारे गए लोगों के लिए कोई जगह नहीं बनाई गई.
26 नवंबर को होटेल ओबेरॉय को बहुत ज़्यादा नुकसान पहुंचा और उसके तीन से ज़्यादा कर्मचारी मारे गए थे. आग धुएं और पानी के कारण हर कमरे को ठीक करना पड़ा.
ओबेरॉय होटल्स और रिसॉर्ट के लिआम लाम्बर्ट ने जानकारी दी कि होटेल का बिज़नेस धीरे धीरे फिर से ज़ोर पकड़ेगा. जून बारिश का महीना है, इस महीने में लोग कम ही आते हैं.
मुंबई हमलों में ओबेरॉय के अलावा ताज, और ट्राइडेन्ट होटल को भी ख़ासा नुकसान पहुंचा था.
अब ओबेरॉय का हर कमरा नया चमक रहा है. वहां की सुंदरता को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.
ओबेरॉय होटल में पचास कमरे कम किए गए हैं लेकिन विशेष कमरों(सुइट्स) की संख्या बढ़ाई गई है. एक कमरे का किराया ओबेरॉय में 500 डॉलर प्रति रात का है जबकि सबसे अच्छे एक्ज़िक्यूटिव सुइट का किराया 6,750 डॉलर है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे
संपादनः एम गोपालकृष्णन