1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई के ताज में ठहरेंगे ओबामा

१५ अक्टूबर २०१०

महीने भर बाद भारत यात्रा पर आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कई कार्यक्रम तय हो चुके हैं. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई की यात्रा के दौरान ओबामा ताज होटल में ठहरेंगे. अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर भी देखेंगे ओबामा.

https://p.dw.com/p/PfC3
तस्वीर: AP

आतंकवाद को कड़ा जवाब देने के इरादे से ओबामा 26/11 का हमला झेल चुके ताज होटल में ठहरेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति होटल में एक रात बिताएंगे और 2008 के हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी देंगे. सूत्रों का कहना है कि ओबामा पांच नवंबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे. उस दिन भारत में दीवाली का त्योहार भी है. जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद ----यह उनका दक्षिण एशिया का पहला दौरा होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति पांच दिन भारत में रहेंगे. भारत दौरे के बाद वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे. इससे पहले भारत आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति तुरंत पाकिस्तान भी गए हैं. भारतीय अधिकारियों के मुताबिक पहले ओबामा के एजेंडे में मुंबई दौरा नहीं था, लेकिन भारतीय विदेश मंत्री की अपील पर उन्होंने एक दिन मुंबई में बिताने का कार्यक्रम बनाया.

US-Präsident Barack Obama in Indien
तस्वीर: AP

अमेरिका में सिख समुदाय लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए ओबामा अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर में भी मत्था टेकेंगे.

पांच दिवसीय यात्रा के दौरान ओबामा ज्यादातर वक्त दिल्ली में ही बिताएंगे. उनके और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच लंबी वार्ताएं होंगी. दोनों देशों की ओर से बातचीत का एजेंडा करीबन तैयार किया जा चुका है. व्यापार, तकनीकी साझेदारी, आपसी सहयोग, शिक्षा और वीजा संबंधी मुद्दों के अलावा सामरिक रणनीति पर भी बातचीत होगी. भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि चीन की चिंता से अमेरिकी राष्ट्रपति को अवगत कराया जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें