मुंबई में उतरे अमेरिकी बमवर्षक
५ नवम्बर २०१०इन विमानों को शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के मुंबई पहुंचने से पहले भेजा गया है ताकि उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को अमेरिकी हिसाब से चाक चौबंद किया जा सके.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब मुंबई पहुंचेंगे तो जमीन पर ही नहीं, आसमान में भी आवाजाही बंद हो जाएगी. मुंबई एयरपोर्ट पर ओबामा का विमान उतरने के छह मिनट पहले से लेकर छह मिनट बाद तक किसी अन्य उड़ान को इजाजत नहीं दी जाएगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति 6 नवंबर को भारत यात्रा मुंबई से शुरू करेंगे. उनकी यात्रा को देखते हुए शहर के चप्पे चप्पे को सुरक्षा घेरे में बांध दिया गया है. इसी तैयारी के तहत मुंबई एयरपोर्ट पर भी इंतजाम किए गए हैं.
एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया, "आमतौर पर जब कोई वीवीआईपी आता है तो उसका विमान आने के तीन मिनट पहले एयर ट्रैफिक बंद किया जाता है और तीन मिनट बाद तक बंद रहता है. लेकिन ओबामा की यात्रा के दौरान यह वक्त छह मिनट किया गया है."
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल तो यही योजना है कि किसी अन्य विमान को उतरने या उड़ान भरने की इजाजत नहीं होगी. यहां तक कि जब तक ओबामा का विमान पूरी तरह खाली नहीं हो जाएगा, रनवे पर किसी विमान को चलने की इजाजत नहीं मिलेगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार