1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोटा करने वाला कीड़ा

५ मार्च २०१०

पेट की अंतड़ियों में घर बनाने वाले कीटाणुओं से सावधान हो जाइए. वैज्ञानिकों का दावा है कि इनमें से कुछ कीटाणु ही आपको मोटा बनाते हैं और इसकी वजह से कई तरह की बीमारियां फैलने का ख़तरा होता है.

https://p.dw.com/p/MKXW
तस्वीर: picture-alliance/dpa

विज्ञान की मशहूर पत्रिका साइंस में शोधकर्ताओं ने लिखा है कि कुछ ऐसे कीटाणु हो सकते हैं, जो पेट के अंदर सूजन और जलन पैदा करते हैं, जिससे क्रोन्स डीजीज़ जैसी बीमारियां होती हैं. अमेरिका की अटलांटा में एमोरी यूनिवर्सिटी के ऐंड्रयू गेविर्त्ज़ के मुताबिक़, दूसरे शब्दों में इन कीटाणुओं की वजह से आप ज़्यादा खाना खाते हैं.

उन्होंने कहा, "पहले के रिसर्च में बताया गया था कि पेट में मौजूद बैक्टीरिया हमारे खाने से किस प्रकार ऊर्जा चूस लेते हैं. लेकिन अब पता चल रहा है कि अंतड़ियों में मौजूद कीटाणु मोटापे के कारण हो सकते हैं."

उन्होंने सवाल करते हुए यह भी पूछा कि इन कीटाणुओं की वजह से लोग ज़्यादा खाना खाते हैं लेकिन आख़िर वह ऐसा क्यों करते हैं. गेविर्त्ज़ ने कहा कि इसमें कीटाणुओं का बड़ा रोल हो सकता है क्योंकि शरीर के अंदर के दूसरे हानिकारक बैक्टीरिया ऐंटीबायोटिक और साफ़ पानी की वजह से शरीर से निकल जाते हैं. आधुनिक जीवन में इसकी गुंजाइश काफ़ी बढ़ी है.

Sumo Ringer und Kind
भूख जगाते है कई कीटाणुतस्वीर: AP

उनकी टीम किसी दूसरे विषय पर शोध कर रही थी लेकिन उन्हें यह निष्कर्ष मिल गया. गेविर्त्ज़ के मुताबिक़ वे चूहों के स्थूल तंत्रों पर रिसर्च कर रहे थे. उनकी टीम को शक़ हुआ कि वे किसी कीटाणु से प्रभावित होते हैं. इसलिए चूहों के अंडाशय को उनकी अपनी मांओं की जगह दूसरी चुहियों के गर्भ में डाला गया क्योंकि डर इस बात का था कि अपनी मां चूहियों से इन चूहों को इंफ़ेक्शन हो सकता है.

इसके बाद पैदा हुए चूहों में सूजन में कमी आई लेकिन वो मोटे हो गए. उनमें कई ग़ैर सेहतमंद तत्व पाए गए और उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर चूहों के खाने पीने पर अंकुश लगा दिया जाता था, तो वे मोटे नहीं होते थे. अब यह शोध किया जा रहा है कि क्या मोटे लोगों की अंतड़ियों में विशेष प्रकार के बैक्टीरिया तो नहीं होते.

विज्ञान कहता है कि अंतड़ियों में सैकड़ों प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं और एक सामान्य व्यक्ति के शरीर में क़रीब दो किलो कीटाणु होते हैं. विज्ञान की पत्रिका नेचर में चीन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मानव अंतड़ियों में 1000 प्रकार के बैक्टीरिया घर करते हैं.

तो क्या कोई ऐसी दवा है, जो उन कीड़ों को निकाल बाहर करे, जो अंतड़ियों में डेरा डाले हैं और इनसान को मोटा कर रहे हैं. प्रोफ़ेसर गेविर्त्ज़ का कहना है कि शरीर में जो बैक्टीरिया हैं, उन्हें हटाना बहुत मुश्किल है. महीनों तक एंटी बायोटिक खाने पर भी इन कीड़ों को नहीं हटाया जा सका.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह