भारत और यूरोपीय संघ के बीच आज दिल्ली में एक शीर्ष स्तर की बातचीत हो रही है. भारत में आम लोगों के बीच और मीडिया में इसकी बहुत चर्चा नहीं है लेकिन विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह बातचीत अहम है. भारत में इस वक्त जो आर्थिक आशंकायें उठ रही है उनमें क्या इस बातचीत से कोई अच्छी खबर आ सकती है?
https://p.dw.com/p/2lKoe
विज्ञापन
भारत और यूरोपीय संघ के नेता कारोबार, आर्थिक सहयोग, जलवायु परिवर्रतन से लेकर दुनिय भर के मसलों पर बातचीत कर रहे हैं. यह बातचीत और इसके मुद्दे कितने अहम हैं सुनिए नेहरू विश्वविद्यालय में यूरोपीय स्टडीज के प्रोफेसर गुलशन सचदेवा से.