ये डूबे तो फिर आ सकती है मंदी
फाइनेंशियल स्टैबिलिटी बोर्ड (एफएसबी) ने दुनिया के सबसे बड़े और जोखिम भरे बैंकों की लिस्ट जारी की है. इन बैंकों ने हिचकोले खाए तो 2008 की मंदी जैसा हाल हो सकता है.
जेपी मॉर्गन
एफएसबी के मुताबिक अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक जेपी मॉर्गन सबसे अहम तो है ही, लेकिन सबसे जोखिम भरा बैंक भी है. एफएसबी के मुताबिक जेपी मॉर्गन बैंक को अगर झटके लगे तो वैश्विक अर्थव्यवस्था थर्राने लगेगी.
सिटी ग्रुप
लिस्ट में अमेरिकी बैंक सिटी ग्रुप को दूसरे नबंर पर रखा गया है. बैंक दो फीसदी कैपिटल प्रीमियम रखता है. बड़ा कर्ज डूबने की स्थिति में यह प्रीमियम बैंक को बचाने में नाकाम साबित हो सकता है.
डॉयचे बैंक
डॉयचे बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका, एचएसबीसी भी सूची में शामिल हैं. मुनाफा बढ़ाने के लिए ये बैंक बेहद जोखिम भरे इलाकों में निवेश करते हैं. एफएसबी के मुताबिक इस निवेश में कहीं भी गड़बड़ी आने पर पूरी चेन प्रभावित होगी.
बीएनपी पारीबा
फ्रांस के बीएनपी पारीबा बैंक की रैंकिंग में भी गिरावट आई है. वैश्विक अर्थव्यवस्था के ठीक होने के बाद अब बड़े बैंक फिर से ज्यादा लचीले होने लगे हैं. एफबीएस इसी को लेकर आगाह कर रहा है.
आईसीबीसी
इसके तहत चीन के तीन बैंक आते हैं, बैंक ऑफ चाइना, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक और आईसीबीसी. अथाह पूंजी वाले ये बैंक दुनिया भर में भारी निवेश कर रहा है. हाल के समय में आईसीबीसी अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल सिस्टम में भी निवेश कर रहा है.