1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रक्षामंत्री गुटेनबर्ग अफ़ग़ानिस्तान में बुंडेसवेयर जवानों से मिले

१४ अप्रैल २०१०

अफ़ग़ानिस्तान के कुंदूज़ में भारी लड़ाई में तीन जर्मन सैनिकों की मौत के दो सप्ताह बाद जर्मनी के रक्षा मंत्री कार्ल-थियोडोर सू गुटेनबर्ग दौरे पर अफ़ग़ानिस्तान पहुंचे हैं जहां वे जर्मन सेना के जवानों से भी मिलेंगे.

https://p.dw.com/p/MvyY
औचक पहुंचे अफ़ग़ानिस्तानतस्वीर: AP

मज़ारे शरीफ़ के क्षेत्रीय आइसैफ़ मुख्यालय में कमांडर फ़्रांक लाइडेनबर्गर ने जर्मन रक्षा मंत्री का स्वागत किया. उसके बाद वे कुंदूज़ गए जहां वे सैनिकों से मिले. उन्होंने कहा मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि सेना के जवानों को साफ किया जाए कि राजनीतिक नेतृत्व उनके साथ है. उन्होंने कहा कि साथ ही जर्मन जनमत को यह स्पष्ट करना ज़रूरी है कि अफ़ग़ानिस्तान अभियान के क्या मायने हैं.

जर्मन रक्षामंत्री गुटेनबर्ग अपने दौरे पर इस बात का जायज़ा लेंगे कि क्या साज़ोसामान, प्रशिक्षण और सैनिक की संख्या के मामले में कोई कमज़ोरियां हैं. पिछले दिनों जर्मन सेना पर तालिबान के हमले के बाद जर्मनी में इन मुद्दों पर सरकार की काफी आलोचना हुई थी. रक्षामंत्री इस बात का पता लगाएंगे कि क्या सचमुच इन मसलों पर कोई कोताही हुई है.

Flash-Galerie Bundeswehr in Afghanistan
जर्मन सैनिकों और साज़ो सामान की पूछताछ कीतस्वीर: picture-alliance / dpa

गुड फ़्राइडे को हुए हमले में तीन सैनिक मारे गए थे और 8 घायल हो गए थे. उसके बाद गुटेनबर्ग ने अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे अभियान को युद्ध की संज्ञा दी थी. विपक्षी सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी के अध्यक्ष जिगमार गाब्रिएल ने जर्मन सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर सरकार इसे युद्ध मानती है तो उसे संसद से नया मतादेश लेना चाहिए. गुटेनबर्ग ने आज इस मांग को ठुकराते हुए कहा, "संसद का मतादेश हक़ीक़त के अनुरूप है."

अमेरिकी सैनिकों को जर्मन ज़िम्मेदारी वाले उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में तैनात किए जाने पर टिप्पणी करते हुए जर्मन रक्षा मंत्री ने कहा, "हम विभिन्न सहयोगियों के एक सहबंध में हैं और सहबंध में यह बहुत स्वाभाविक है कि विभिन्न सहयोगी ज़िम्मेदारी उठाते हैं." गुटेनबर्ग ने कहा कि जर्मनी की ज़िम्मेदारी उत्तर में है और अमेरिकियों ने इसे स्वीकार किया है. आइसैफ़ के अनुसार अमेरिका उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में 4500 सैनिक तैनात करेगा जो जर्मन कमान के तहत होंगे.नाटो के नेतृत्व वाले आइसैफ़ के कमांडर अमेरिकी जनरल स्टैनले मैकक्रिस्टल अगले सप्ताह बर्लिन आ रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा मोंढे