राहुल गांधी और मायावती में फिर जुबानी जंग
२६ अगस्त २०१०दिल्ली को आगरा से जोड़ने वाली ताज एक्सप्रेस वे के लिए भूमि के अधिग्रहण पर किसान आंदोलन कर रहे हैं तो मायावती ने केंद्र की यूपीए सरकार पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. यूपीए का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी कर रही है.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का पुराना आधार फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी ने अलीगढ़ में हुई हिंसा पर मायावती की आलोचना करते हुए कहा है कि भूमि अधिग्रहण बड़ा मामला है और इस पर आमराय से फैसला करने की जरूरत है. कांग्रेस किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है. उसका आरोप है कि मायावती राज्य में 20 से 25 फीसदी भूमि का अधिग्रहण करना चाहती हैं.
उधर राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी जिले को काटकर छत्रपति साहू जी महाराज नगर नाम का नया जिला बनाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. नया जिला बनाने के मायावती सरकार के फैसले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. अब राज्य सरकार ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है.
राहुल गांधी का चुनाव क्षेत्र होने के कारण अमेठी के विभाजन को राजनीतिक माना जा रहा है तो मायावती सरकार ने कहा है कि नया जिला बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति हो चुकी है. ऐसे में अब रोक नहीं लगाई जा सकती.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए कुमार