1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल गांधी और मायावती में फिर जुबानी जंग

२६ अगस्त २०१०

यूपी में असर बढ़ाने को लेकर सीएम मायावती और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के वाकयुद्ध का नया चरण. ताज एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण पर दोनों नेता आमने सामने हैं. अमेठी को काट कर जिला बनाने का मुद्दा भी ठंडा नहीं पड़ा.

https://p.dw.com/p/Owhp
मायावती ने कहा, अब तो नया जिला बन गया हैतस्वीर: UNI

दिल्ली को आगरा से जोड़ने वाली ताज एक्सप्रेस वे के लिए भूमि के अधिग्रहण पर किसान आंदोलन कर रहे हैं तो मायावती ने केंद्र की यूपीए सरकार पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. यूपीए का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी कर रही है.

Der Generalsekretär der indischen Kongresspartei Rahul Gandhi
भूमि अधिग्रहण पर की मायावती की आलोचनातस्वीर: UNI

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का पुराना आधार फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी ने अलीगढ़ में हुई हिंसा पर मायावती की आलोचना करते हुए कहा है कि भूमि अधिग्रहण बड़ा मामला है और इस पर आमराय से फैसला करने की जरूरत है. कांग्रेस किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है. उसका आरोप है कि मायावती राज्य में 20 से 25 फीसदी भूमि का अधिग्रहण करना चाहती हैं.

उधर राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी जिले को काटकर छत्रपति साहू जी महाराज नगर नाम का नया जिला बनाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. नया जिला बनाने के मायावती सरकार के फैसले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. अब राज्य सरकार ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है.

राहुल गांधी का चुनाव क्षेत्र होने के कारण अमेठी के विभाजन को राजनीतिक माना जा रहा है तो मायावती सरकार ने कहा है कि नया जिला बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति हो चुकी है. ऐसे में अब रोक नहीं लगाई जा सकती.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार