रितिक का पुतला अब मादाम तुसॉ में
१० जुलाई २०१०सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, शाहरूख़ खान, ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अब रितिक रोशन. लंदन के मादाम तुसॉ म्यूजियम में ये भारतीय सितारों का कारवां है. बॉलीवुड में एक दशक तक अपनी चमक बिखेरने के बाद रितिक को ये सम्मान मिला है.
2011 के शुरूआत में रितिक इस परिवार का हिस्सा बनेंगे. एलान किया. अगले छह महीनों में रितिक की कद काठी और उनके चेहरे का लेखा जोखा लेकर मोम की मूर्ति तैयार की जाएगी.
लंदन का ये म्यूजियम दुनिया भर की चर्चित हस्तियों की मोम से बनी मूर्तियां अपनी गैलरी में संजोए है.
2000 में लंदन के मिलेनियम डोम में आईफा अवॉर्ड्स की शुरूआत के बाद तुसॉ का रिश्ता बॉलीवुड से जुड़ा. इसके साथ ही भारतीय सितारों को म्यूजियम की गैलरी में सजने का मौका मिलना शुरू हो गया.
बड़े धूमधड़ाके के साथ पर्दे पर उतरी रितिक की फिल्म काईट बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. शुक्र है कि उनके पास खुशी मनाने का एक बहाना आ गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन
संपादनः आभा एम