रेडियो करवा रहा है चीन में कसरत
११ अगस्त २०१०कसरत दिन में दो बार होती है, सुबह के दस बजे और दोपहर तीन बजे. रेडियो पर संगीत के साथ कसरत करना चीन की राजधानी में 1951 से हो रहा है, लेकिन 2008 में ओलंपिक खेलों के आयोजन की वजह से इसे कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया. सोमवार से राजधानी में हजारों कर्मचारियों ने रेडियो के साथ फिटनेस कार्यक्रम में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है.
अधिकारी उम्मीद करते हैं कि शहर में चार लाख से ज्यादा कर्मचारी इसमें हिस्सा लेंगे. ट्रेड यूनियन संगठन चाहता है कि 2011 तक रेडियो कसरत कार्यक्रम को सरकारी कंपनियों में लागू किया जाए और 60 प्रतिशत कर्मचारी इसमें हिस्सा लें. संगठन के उप प्रमुख यू जुनशेंग का कहना है कि रेडियो जिम्नास्टिक कसरतों से लोग फिट होते हैं. साथ कसरत करने से लोगों को आराम होता है और वे काम में भी अच्छा करते हैं.कसरतों की ट्रेनिंग के लिए 5,000 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
चीन में आर्थिक विकास के कारण ज्यादातर काम बैठकर होता है. साथ ही खाने पीने की आदतों में भी बदलाव आया है. इस वजह से स्वास्थ्य पर ध्यान देना और जरूरी हो गया है. लोगों की सेहत को बेहतर करने के लिए पिछले साल सरकार ने 10 साल की योजना का एलान किया था जिसके तहत जनता की सेहत पर ध्यान दिया जाएगा.
चीन के एवरब्राइट बैंक के साथ काम कर रहे यान ताओ रेडियो के संगीत पर और शहर में हजारों लोगों के साथ कसरत करना पसंद करते हैं. कहते हैं कि उन्हें काम छोड़कर अपनी सेहत बनाने का मौका मिलता है. पहले तो उन्हें थोड़ा अजीब लग रहा था लेकिन अब वह भी कसरत का फायदा देख रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन
संपादनः आभा एम