1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रो पड़े न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के पत्रकार

८ जुलाई २०११

जेम्स मर्डोक के न्यूज ऑफ द वर्ल्ड को बंद करने एलान के साथ ही अखबार के 200 कर्मचारियों की नौकरी अधर में लटक गई है. गुरुवार को न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के दफ्तर में मातम का महौला पसरा रहा और कई पत्रकारों की आंखों में आंसू भर आए.

https://p.dw.com/p/11rEo
तस्वीर: dapd

अखबार के ज्यादातर कर्मचारियों ने फोन हैकिंग कांड के लिए रुपर्ट मर्डोक के मीडिया संस्थान से जुड़ी एक वरिष्छ अधिकारी रिबेका ब्रुक्स को जिम्मेदार ठहराया है. एक झटके में नौकरी से हाथ धोने वाले पत्रकारों के मुताबिक ब्रुक्स के कार्यकाल में हुई फोन हैकिंग के चलते ही न्यूज ऑफ द वर्ल्ड को यह दिन देखना पड़ा है. ब्रुक्स न्यूज ऑफ द वर्ल्ड की संपादक रह चुकी हैं.

अखबार के फीचर एडिटर जुलेस स्टेनसन ने कहा, "रिबेका ब्रुक्स नीचे आईं. उन्होंने अखबार को बंद करने का एलान किया. उनके एलान के दौरान कई लोग सन्न थे और कुछ की आंखों में आंसू थे."

The News of the World was a national tabloid newspaper published in the United Kingdom. Founded in 1843, the paper will cease publication after the 10 July 2011 edition in the wake of a phone hacking scandal.[2]
तस्वीर: newsoftheworld.co.uk

गुरुवार को अखबार के एक पत्रकार ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "वे एक पूरे अखबार को सिर्फ एक महिला की नौकरी बचाने के लिए बंद कर रहे हैं. उस महिला के खिलाफ सभी में खौलते गुस्से और नफरत की भावना है. लोग भौंचक्के हैं."

अन्य पत्रकारों ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पूर्व अधिकारियों के कामों की सजा भुगतनी पड़ रही है. इनमें से कई कर्मचारी ऐसे हैं जो फोन हैकिंग के दौरान अखबार में काम ही नहीं करते थे. हैकिंग कांड के बाद अखबार से जुड़ने वाले इन पत्रकारों की भी नौकरी खत्म होने का संकट है. अखबार के सह संपादक ने कहा, "मैं पूरी तरह व्यथित हूं. इस शाम कई पत्रकारों की नौकरी चली गई, किस चीज के लिए ?"

मर्डोक समूह ने 168 साल पुराने साप्ताहिक अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड को बंद करने का एलान किया है. 10 जुलाई को अखबार की आखिरी प्रति छपेगी. न्यूज इंटरनेशनल कंपनी के तहत प्रकाशित होने वाला न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ब्रिटेन का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला अखबार है. रविवार को निकलने वाले इस अखबार की हर हफ्ते 26 लाख प्रतियां बिकती हैं. हफ्ते के बाकी दिनों में न्यूज इंटरनेशनल का दूसरा अखबार द सन सबसे ज्यादा बिकता है.

Mobiltelefonüberwachung Großbritannien
तस्वीर: picture alliance / dpa

यह सवाल अभी बना हुआ है कि क्या न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के 200 कर्मचारियों को न्यूज इंटरनेशनल के दूसरे अखबार द सन में रखा जाएगा. इस पर न्यूज इंटरनेशनल की प्रवक्ता कहती हैं, "हमने नौकरी के आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार