रोनाल्डो पर नहीं चलेगा रेप का मुकदमा
२३ जुलाई २०१९नेवाडा के अभियोक्ता कार्यालय ने कहा कि यह पूरे भरोसे से साबित नहीं किया जा सकता है कि रोनाल्डो ने दस साल पहले ये अपराध किया था. इसलिए पुर्तगाल के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी के खिलाफ अदालत में मुकदमा नहीं चलाया जाएगा. पूर्व मॉडल कैथरीन मायोर्गा ने रोनाल्डो पर जून 2009 में लास वेगास के अपने होटल के कमरे में बलात्कार करने का आरोप लगाया था. इससे पहले दोनों की एक नाइट क्लब में मुलाकात हुई थी. मायोर्गा ने 2009 में ही रोनाल्डो के खिलाफ शिकायत की थी और उनकी मेडिकल जांच हुई थी. लेकिन उसके बाद उन्होंने रोनाल्डो से गोपनीयता का समझौता किया था और इसके लिए 375,000 डॉलर पाए थे.
कैथरीन मायोर्गा ने पिछले साल यौन हमलों के खिलाफ चले मीटू आंदोलन के दौरान अपने आरोप फिर से दोहराए थे. इसके बाद मामले की फिर से जांच शुरू हुई थी. नेवाडा के क्लार्क काउंटी के अभियोक्ता कार्यालय ने अब मामले को बंद करने का फैसला लिया है. अभियोक्ता कार्यालय ने कहा है कि 2009 में मायोर्गा ने ना तो ये बताया था कि बलात्कार किसने किया था और ना ही ये कि संदिग्ध घटना कहां हुई थी. इसलिए उस समय मामले की भरोसेमंद जांच संभव नहीं थी.
पिछले अगस्त में मायोर्गा ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम लिया. मामले की फिर से जांच शुरू हुई हालांकि घटना को हुए 9 साल बीत गए थे. रोनाल्डो ने हमेशा आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने मायोर्गा के साथ सहमति से सेक्स की बात स्वीकार की थी.
34 वर्षीय स्ट्राइकर रोनाल्डो को दुनिया के सर्वकालीन बेहतरीन फुटबॉलरों में गिना जाता है. वे पांच बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं, एक बार मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ और चार बार रियाल मैड्रिड के साथ. उनके नेतृत्व में 2016 में पुर्तगाल की टीम ने यूरोपीय चैंपियनशिप जीती. पांच बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे रोनाल्डो इस समय इटली के राष्ट्रीय चैंपियन युवेंटुस तूरीन के लिए खेलते हैं. स्पेन में उन्हें कर चोरी के आरोप में सजा दी गई है.
_______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore
एमजे/एए (एएफपी)