1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोम में आज भी मिल रही हैं हजारों साल पुरानी इमारतें

२६ जुलाई २०१६

इटली के रोम में देखने की चीजें बहुत सी हैं. इस शहर का करीब तीन हजार साल का इतिहास है और उसने हर कहीं अपनी छाप छोड़ी है.

https://p.dw.com/p/1JW7V
Italien, Souvenirhändler in Rom
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Kleefeldt

वलेरियो वरनेसी कला इतिहासकार हैं लेकिन वे इटली के रोम शहर में टूयर गाइड का भी काम भी करते हैं. उनकी सलाह है कि अगर रोम का असली मजा लेना है तो बस या टैक्सी नहीं, इटली के ही मशहूर स्कूटर वेस्पा पर शहर की सड़कें नापनी चाहिए. वे कहते हैं, "जब मैं वेस्पा पर शहर की सैर पर निकलता हूं तो दो बातें सोचता हूं. एक तो ये कि वेस्पा की मोटर की आवाज कितनी मजेदार है और दूसरे ये कि शहर में कितनी अच्छी चीजें हैं. मैं अपनी वेस्पा पर एंगेल्सबर्ग, पीटर कैथीड्रल, छोटी गलियों और बहुत सारे फव्वारों से होता हुआ निकलता हूं और सोचता हूं रोम कितना सुंदर है." वैसे भी, वेस्पा इस साल अपना 70वां जन्मदिन मना रही है और इतने सालों में भी इसने अपना जादू नहीं खोया है.

रोम की सड़कों से घूमते हुए वे इतिहास के कारनामे कलोसियम में पहुंचते हैं. इस एम्फीथिएटर को सत्तर से अस्सी ईस्वी के बीच बनाया गया था. हर साल लाखों की तादाद में दुनिया भर से लोग इस अजूबे को देखने आते हैं. इसके अलावा कैपिटोलाइन हिल भी है, जहां कैपिटोल म्यूजियम बना है. यहां के कैपिटोल स्क्वैयर पर कई सदियों एक साथ मिलती है. माइकलएंजेलो की सदी, रोमन काल. यहां मौजूद कुछ मूर्तियां प्राचीन ग्रीस की मूर्तियों की कॉपी हैं. इसके अलावा यहां मध्यकाल का बेहद खूबसूरत बाजिलिका सांता मारिया है. कुछ कदम दूर फोरम रोमानम है. यहां प्राचीन रोम के महत्वपूर्ण अवशेष हैं. यहां इस बात का अहसास किया जा सकता है कि जूलियस सीजर और सम्राट ऑगस्त के समय में लोग रोम में किस तरह रहते थे. ये अलग अलग काल एक दूसरे के साथ संवाद करते दिखते हैं और इस शहर की खूबियों में शामिल हैं.

वरनेसी बताते हैं कि रोम एक साथ प्राचीन और साथ ही आधुनिक शहर होना चाहता है, "लेकिन यहां जब भी खुदाई होती है तो आज भी यहां कोई रोमन विला मिलता है या कोई पिलर. इसे स्वीकार करना ही होगा कि रोम एक म्यूजियम है, एक म्यूजियम जिसे पूरी तरह आधुनिक नहीं बनाया जा सकता."