1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लंदन फैशन वीक और शाही डिजाइनर

२१ फ़रवरी २०११

प्रिंस विलियम से ब्याह करने जा रहीं केट मिडिलटन के चहेती डिजाइनर लंदन फैशन वीक में शामिल हुई. उनके शाही लबादे में शेरों की खाल जैसा प्रिंट है और गला गहरा है, जो किसी भी राजकुमारी की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.

https://p.dw.com/p/10KxP
तस्वीर: AP

ईसा लंदन के ऑटम विंटर 2011 कलेक्शन की खूब चर्चा हो रही है. इसी कंपनी की बनाई ब्लू ड्रेस पहन कर केट मिडिलटन ने प्रिंस विलियम के साथ मंगनी का एलान किया था. इसके बाद से लंदन की पोशाकें खूब बिक रही हैं.

Junge Frau im Abendkleid
तस्वीर: picture alliance/chromorange

लंदन फैशन वीक में चर्चा यह भी थी कि खुद केट मिडिलटन इन पोशाकों की नुमाइश करेंगी. टिकट धड़ाधड़ बिक गए लेकिन केट नहीं आईं. फिर भी ब्राजील की डेनियला ईसा हेलायेल आईं और उन्होंने यहां जमा जनता को निराश नहीं किया. हेलायेल ही ईसा लंदन नाम का ब्रांड चलाती हैं.

चाहे वी गले का गाउन हो या घुटनों से ऊपर खूबसूरत फ्रॉक, डेनियला ने हर पोशाक की सुंदरता बढ़ा दी. इसके साथ सोने के जेवरात और बड़े छल्ले जैसी कान की बालियां बहुत जंच रही थीं.

उन्होंने ईसा लंदन की तारीफ करते हुए कहा, "इस कंपनी के कपड़े शानदार होते हैं. आप उन्हें समुद्र किनारे भी पहन सकते हैं मीटिंग में भी और डिनर पर भी. यह हर उम्र और हर तरह की औरतों के लिए खूबसूरत लिबास बना सकती है."

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एमजी