रत्न लता मंगेशकर के दशकों पहले गाए गीत आज भी सदाबहार हैं.
१६ अक्टूबर २०१४यह गाना वैसे तो नया नहीं है लेकिन अब इसे सुना जा सकता है. लता मंगेशकर ने यह गाना वर्ष 1985 में कनाडा के टोरंटो में गाया था. इस अंग्रेजी गाने के बोल थे, "यू नीडेड मी". लता ने यह गीत टोरंटो में यूनाइटेड वे ऑफ कनाडा बेनिफिट कंसर्ट में कनाडा के गायक एनी मरे के निवेदन पर गाया था. लता ने अब सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर उस गीत का लिंक साझा किया है.
गाने का लिंक शेयर करते हुए लता ने लिखा, "नमस्कार कुछ दिनों पहले मुझे मेरे 1985 में टोरंटो में हुए यूनाइटेड वे ऑफ कनाडा बेनिफिट कंर्सट की किसी ने रिकॉर्डिंग भेजी. रिर्कडिंग क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है परंतु इसमें मेरा गाया हुआ इंग्लिश सॉन्ग "यू नीडेड मी", जो मैंने फेमस कनाडाई सिंगर एने मरे जी की रिक्वेस्ट पर गाया था, वो मिला. तो ये गाना मैं आप सबको सुनाना चाहती हूं. आशा है आपको पसंद आएगा."
लता मंगेशकर भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रूस में काफी मशहूर हैं. उन्हें भारतीय फिल्म इंड्रस्ट्री में लता दीदी के नाम से जाना जाता है. वह एक ऐसी गायिका हैं जो अंग्रेजी, रूसी, फिजीयन भाषाओं के साथ ही 30 भाषाओं में गीत गा सकती हैं. 2001 में उन्हें भारत सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया.
एएम/आईबी (वार्ता)