1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लादेन की मौत ने दिलाई शोहरत

३ मई २०११

ओसामा बिन लादेन पर हमले की खबर सबसे पहले एक आईटी एक्सपर्ट ने दुनिया को दी, जो छुट्टी मनाने के इरादे से पहाड़ियों पर बसे एबटाबाद में कुछ दिन रहने गया. एक दिन में ही शोएब अतहर के ट्विटर पेज पर 90 हजार फोलोवर बने.

https://p.dw.com/p/1184G
तस्वीर: twitter

सोमवार को एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन पर हमला होने से पहले शोएब अतहर को शायद ही कोई जानता हो. लेकिन अब वह दुनिया भर में मशहूर हो गए हैं. अतहर ने ही दुनिया को ट्विटर के जरिए आंतकी सरगना पर हमले की खबर दी.

दुनिया भर के मीडिया संस्थान अतहर का इंटरव्यू करना चाहते हैं. उनके ट्विटर ब्लॉग पर हैकरों के हमले भी हो रहे हैं. दुनिया भर में लादेन की मौत खबर फैल जाने के बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, "लादेन मर गया है. मैंने उसे नहीं मारा. मेहरबानी करके अब मुझे सोने दो."

अतहर के ट्विटर संदेशों का सिलसिला सोमवार तड़के शुरू हुआ. सबसे पहले उन्होंने लिखा, "रात के एक बजे हेलीकॉप्टर एबटाबाद के ऊपर उड़ रहा है (जो सामान्य बात नहीं है.)" फिर एक संदेश में कहा गया, "इससे पहले कि मैं अपने मक्खीमार से काम तमाम कर दूं, हेलीकॉप्टर चले जाओ."

अतहर एक साधारण आईटी कंसल्टेंट हैं जो भागती दौड़ती जिंदगी से कुछ सुकून पाने के लिए पहाड़ियों पर बसे एबटाबाद में छुट्टी मनाने गए. यह जगह राजधानी इस्लामाबाद से 50 किलोमीटर दूर है. अतहर का लैपटॉप उनके पास था. उन्हें ज्यादा तो नहीं पता था लेकिन उनके जरिए पल पल की जानकारी अमेरिकी सेना को मिल रही थी.

मक्खीमार काम कर गया

अमेरिकी विशेष बलों के अभियान में ट्विटर पर "रीयली वर्चुअल" नाम से ट्विट करने वाले अतहर ने लिखा, "जबरदस्त तरीके से खिड़की हिल रही है, उम्मीद है कि यह किसी गंद की शुरुआत नहीं होगी." इसके बाद कहा गया, "धमाके के बाद सब कुछ शांत है, लेकिन एक दोस्त ने छह किलोमीटर दूर भी इसे सुना है. हेलीकॉप्टर भी चला गया."

बाद में मजाकिया अंदाज में अतहर ने लिखा, लगता है, "मेरा बड़ा मक्खीमार काम कर गया." इसके बाद लगने लगा कि कुछ बड़ा हुआ है. "रात में इस वक्त कुछ ऑनलाइन लोग कह रहे हैं कि हेलीकॉप्टर पाकिस्तानी नहीं था." लेकिन अब तक भी इस बात का कोई सुराग नहीं था कि यह हमला अल कायदा के संस्थापक पर किया गया.

'दुनिया नहीं बदली है'

किसी सीएनएन के किसी जानकार की तरह अतहर ने कुछ विश्लेषण भी किया. उन्होंने लिखा, "चूंकि तालिबान के पास कोई हेलीकॉप्टर नहीं है और वे भी यह कह रहे हैं कि हेलीकॉप्टर हमारा नहीं है, तो स्थिति बहुत जटिल दिखती है." इसके बाद अतहर के एक फोलोवर ने जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. फिर अतहर को लगा कि शायद वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास ब्रेकिंग न्यूज है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही लिखा, "ओसामा बिल लादेन एबटाबाद, पाकिस्तान में मारा गया. आईएसआई ने पुष्टि की. ओह..यह सब पडो़स में ही हुआ. तो मैं ही वह आदमी था जो इस बारे में जाने बिना सब कुछ ब्लॉग पर लाइव जानकारी दे रहा था."

अपनी वेबसाइट पर अतहर ने खुद के बारे में लिखा कि उनकी उम्र 33 साल है और वह लाहौर से हैं. उन्हें प्रोग्रामिंग में 18 साल का अनुभव है. लेकिन सुर्खियों में आने की कोई चाहत नहीं है. इसीलिए अतहर ने तमाम मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू देने से या तो इनकार कर दिया या फिर उनकी बात का जवाब ही नहीं दिया है.

मंगलवार को अपने एक ट्विट में अतहर कहते हैं, "मैं अब भी ऑनलाइन बैठा हूं. कोई बिजली नहीं है और लड़ाइयां भी खत्म नहीं हुई हैं. दुनिया बिल्कुल नहीं बदली है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें