लियोनार्डो डिकैप्रियो की कुछ अनसुनी बातें
हॉलीवुड के मशहूर कलाकार लियोनार्डो डिकैप्रियो के बारे में आप कितना कुछ जानते हैं? एक नजर लियो की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातों पर जो अक्सर दुनिया से छिपी रहती हैं.
जर्मन मूल
लियोनार्डो की मां जर्मन और पिता जर्मन मूल के इतालवी हैं. लियो केवल एक साल के थे जब उनके माता पिता का तलाक हो गया. मां के साथ रहने के कारण लियोनार्डो धाराप्रवाह जर्मन बोल सकते हैं.
सिख धर्म से नाता
लियो के पिता की दूसरी पत्नी पेगी एन फरार अमृतधारी सिख हैं और पगड़ी भी बांधती हैं. तलाक के बाद भी लियो के माता पिता पड़ोसी बन कर रहे ताकि लियो को पिता से दूर ना रहना पड़े.
नाम का किस्सा
लियो की मां का कहना है कि वे गर्भावस्था के दौरान मशहूर कलाकार लियोनार्डो दा विंची की प्रदर्शनी देखने गयीं थीं. वहीं पहली बार उन्हें अपनी कोख में बच्चे की हरकत महसूस हुई और उन्होंने बच्चे का नाम लियोनार्डो रखने का फैसला किया.
पूरा नाम
लियोनार्डो डिकैप्रियो के नाम में विल्हेल्म भी लगता है. जब उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा, तो उन्हें बताया गया कि यह नाम इंडस्ट्री में चलेगा नहीं. उनका पहला एजेंट नाम बदल कर लेनी विलियम्स करना चाहता था.
ऑस्कर का चक्कर
लियो केवल 19 साल के थे जब पहली बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए उन्हें नामांकित किया गया. पांच बार नामांकित होने के बाद व्यावसायिक रूप से अत्यंत सफल लियो को 41 साल की उम्र में पहली बार ऑस्कर मिला.
टाइटैनिक का साल
जिस साल फिल्म "टाइटैनिक" को ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था, उस साल लियोनार्डो डिकैप्रियो ने पुरस्कार समारोह में जाने से यह कह कर मना कर दिया था कि उन्हें अलग से नामांकित नहीं किया गया है.
एक बेटी है
लियोनार्डो ने कभी शादी नहीं की. लेकिन फिल्म "ब्लड डायमंड" की शूटिंग के दौरान एक बच्ची को गोद लिया. हालांकि यह बच्ची उनके साथ नहीं रहती लेकिन वे उसकी पढ़ाई लिखाई इत्यादि का पूरा खर्च उठाते हैं.
मौत से सामना
एक बार नहीं, उनके साथ ऐसा कई बार हो चुका है. 2006 में अफ्रीका के केप टाउन में डाइविंग के दौरान उनका सामना एक सफेद शार्क से हुआ. वे बाल बाल बचे. इससे पहले एक बार स्काय डाइविंग के दौरान उनका पैराशूट समय पर नहीं खुल पाया था.
पर्यावरण से जुड़ाव
जलवायु परिवर्तन के खतरों को कम करने के लिए लियो काफी कुछ कर रहे हैं. साथ ही कॉफी का एक फेयर ट्रेड ब्रैंड भी उनके नाम पर चलता है. इसका सारा मुनाफा वे पर्यावरण से जुड़े कामों में लगा देते हैं.
दानी अभिनेता
दुनिया भर में बाघों को बचाने के लिए वे अब तक 40 लाख डॉलर दान कर चुके हैं. वे एक द्वीप के मालिक भी हैं, जिसे वे एक इको फ्रेंडली रिजॉर्ट में तब्दील करना चाहते हैं.