पुर्तगाल में 1755 में ऐसा सूनामी आया कि लिस्बन शहर पूरी तरह तहस नहस हो गया. उसी पुर्तगाल में अब ऐसे सिस्टम पर काम चल रहा है जो सूनामी आने से पहले ही उसकी चेतावनी दे देगा. ये कुछ वैसे ही काम करेगा जैसे भूकंप और ज्वालामुखी से पहले वॉर्निंग सिस्टम काम करते हैं.