"लीबिया से सभी भारतीयों की 10 मार्च तक वापसी"
५ मार्च २०११विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर ने राज्यसभा में बताया, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि लीबिया से अपने सभी नागरिकों को निकालने का काम 10 मार्च तक पूरा हो जाएगा." उन्होंने बताया कि हो सकता है कि 10 प्रतिशत भारतीय लीबिया में रहने का फैसला करें. सांसदों की चिंताओं पर कौर ने कहा कि नागरिकों को निकालने की कोई समयसीमा तय नहीं की है. लीबिया में 41 साल से राज कर रहे मुअम्मर गद्दाफी के खिलाफ इन दिनों व्यापाक आंदोलन चल रहा है. कई शहरों पर सरकार विरोधियों ने कब्जा कर लिया है.
जब एक सांसद ने यह बात उठाई कि चीन और फिलीफींस ने भारत से कहीं पहले अपने नागरिकों को लीबिया से निकालने का काम पूरा कर लिया है तो कौर ने कहा कि चीन ने अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है जबकि फिलीपींस अभी तक अपने नागरिकों को निकालने में जुटा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लीबिया से आने वाले लोगों से सरकार कोई किराया नहीं वसूल रही है. उन्होंने कहा, "भारतीय नागरिकों को कोई किराया देने की जरूरत नहीं है. इस पर जो भी खर्चा आ रहा है, उसे सरकार उठाएगी."
कौर ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने दो मार्च को लीबिया के विदेश मंत्री से बात की है और उन्हें भारतीय नागरिकों को निकालने में हर संभव मदद का आश्वासन मिला है. विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि एक यात्रीपोत स्कोटिया प्रिंस शनिवार सुबह तक लीबिया के शहर बेनगाजी पहुंच जाएगा. यह जहाज 1,188 भारतीयों को मिस्र के सिकंदरिया शहर तक पहुंचा चुका है. ये भारतीय नागरिक वहां से एयर इंडिया की विशेष उड़ानों में दिल्ली और मुंबई पहुंच गए हैं.
विदेश राज्यमंत्री ने बताया कि एक अन्य यात्रीपोत रेड स्टार बन मिस्तूरा और सिर्ते की तरफ जा रहा है जो भारतीय नागरिकों को माल्टा लेकर जाएगा. फिर माल्टा की राजधानी वालेता से इन भारतीयों को विशेष उड़ानों से भारत लाया जाएगा. कौर ने बताया कि जो भारतीय नागरिक लीबिया की सीमा पार कर मिस्र और ट्यूनीशिया में घुस गए हैं, भारतीय दूतावास के अधिकारी उनकी भी मदद कर रहे हैं.
इस बीच ऐसी भी खबरें है कि एयर इंडिया को त्रिपोली के हवाई अड्डे पर कर्मचारियों और उपकरणों की कमी से जूझना पड़ रहा है जिसके चलते भारतीयों को स्वदेश लाने में परेशानियां आ रही हैं. शुक्रवार को सिर्फ एक उड़ान ही 255 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंची. इस तरह अब तक लीबिया से आने वाले भारतीयों की संख्या 3,517 हो गई है. एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह 4.40 बजे विमान उतरा जिसमें 255 भारतीय थे.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह