"लीबियाः यूएन के पास बस चंद घंटे हैं"
१७ मार्च २०११संयुक्त राष्ट्र में लीबिया के उप राजदूत इब्राहिम दब्बाशी ने कहा, "हमें लगता है कि आने वाले चंद घंटों में अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कुछ नहीं किया तो अजदाबियाह में हम एक भयानक नरसंहार देखेंगे." संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद इस बात पर विचार कर रही है कि लीबिया में उड़ान निषिद्ध क्षेत्र लागू किया जाए या नहीं. बुधवार को कर्नल गद्दाफी की सेनाएं बेनगाजी शहर की ओर बढ़ चुकी हैं जो कि विद्रोहियों का गढ़ है.
बस दस घंटे
सरकारी फौजों ने बेनगाजी से 150 किलोमीटर दूर अजदाबियाह शहर को मंगलवार को ही जीत लिया था. दब्बाशी ने तो बुधवार शाम को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास बस 10 घंटे का वक्त है. उन्होंने कहा कि लीबियाई फौज को अमाजिग लोगों के गांवों को नष्ट कर देने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि विद्रोहियों के पास भी लड़ाकू विमान हैं और वे जमीन पर लड़ रहे विद्रोहियों की मदद करेंगे.
दब्बाशी ने पिछले महीने गद्दाफी की आलोचना के साथ अपनी सरकार के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजाया. इसके बाद दुनियाभर से दर्जनों लीबियाई राजनयिकों ने ऐसे ही कदम उठाए.
विचार जारी
संयुक्त राष्ट्र और कई अंतरराष्ट्रीय संगठन पिछले कई दिनों से लीबिया में उड़ान निषिद्ध क्षेत्र लागू करने पर विचार कर रहे हैं. बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने लीबिया में फौरन युद्ध विराम की अपील की. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी उम्मीद जताई कि सुरक्षा परिषद गुरुवार तक लीबिया के बारे में कुछ उपाय कर लेगी, जिनमें उड़ान निषिद्ध क्षेत्र का विकल्प भी शामिल है.
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजनियक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र लीबिया में ऐसे कदम उठाने होंगे जो नो फ्लाई जोन से कहीं ज्यादा असरदार हों. सुजैन राइस ने कहा, "हमें उन कदमों को पूरा करना होगा जिन पर बात हो रही है. लेकिन नो फ्लाई जोन से आगे जाना होगा."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार